Breaking
Thu. Apr 17th, 2025

पॉक्सो बॉक्स में शिक्षकों के खिलाफ मिले पत्र..छात्राओं से बैड टच..पालकों ने थाना घेरा तब शिक्षक पर FIR

पॉक्सो बॉक्स में शिक्षकों के खिलाफ मिले पत्र..छात्राओं से बैड टच..पालकों ने थाना घेरा तब शिक्षक पर FIR
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव// डोंगरगांव ब्लॉक के कोकपुर हाई स्कूल में छात्राओं से एक शिक्षक द्वारा अश्लील हरकत करने की शिकायत सामने आई है। पॉक्सो बॉक्स में मिले शिकायत के बाद यहां हड़कंप मच गया है।

शनिवार को बाल संरक्षण आयोग के अधिकारी व सदस्य जांच में पहुंचे थे। जांच टीम ने बच्चों के आवेदन में मिले शिकायत के आधार पर संबंधित शिक्षक, स्टाफ, पालक और बच्चों से अलग-अलग बंद कमरे में चर्चा कर बयान दर्ज की है।

study point kgh

शनिवार को राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्य संगीता गजभिये यहां से गुजरते समय स्कूल पहुंचीं, तो बच्चों की शिकायत के आधार पर पॉक्सो बॉक्स को खुलवाने पर वहां से दो पत्र मिले। एक पत्र में यहां पदस्थ एक शिक्षक द्वारा छात्र-छात्राओं को अपशब्द कहे जाने और बैड टच किए जाने की शिकायत है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

मामले की सूचना मिलने पर राजनांदगांव बाल संरक्षण इकाई के अधिकारी चंद्रकिशोर लाड़े भी स्कूल पहुंचे थे। स्कूल में सभी का बयान लेकर जांच प्रतिवेदन बनाया गया है, जिसे डीईओ और कलेक्टर को सौंपा जाएगा।

पालकों ने स्कूल में शिक्षा व्यवस्था से लेकर शिक्षकों के व्यवहार और शाला विकास समिति के पदाधिकारियों के खिलाफ भी बयान दिया है। पालकों ने कहा कि बच्चियों से अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक को यहां से हटाकर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।

बॉक्स को खोलते ही नहीं हैं..

जांच में खुलासा हुआ है। उक्त स्कूल में लगाए गए पॉक्सो बॉक्स को लगने के बाद कभी नहीं खोला गया। यह शाला प्रबंधन की लापरवाही है। बॉक्स में स्कूल के दो शिक्षकों के खिलाफ शिकायत और बीईओ के नाम ओवदन मिला है। इस पूरे मामले का खुलासा छग बाल संरक्षण आयोग के सदस्य संगीता गजभिये का स्कूल में औचक निरीक्षण के दौरान हुआ है।

नहीं पहुंचे बीईओ और डीईओ..

छात्राओं से स्कूल में शिक्षक द्वारा ही इस तरह बैड टच की शिकायत पर डोंगरगांव ब्लॉक के शिक्षा अधिकारी व डीईओ ने भी गंभीरता नहीं दिखाई। यही कारण है कि पॉक्सो बॉक्स में मिले शिकायत की जानकारी देने के बाद भी पूरे दिनभर में बीईओ और डीईओ स्कूल नहीं पहुंचे। इससे भी पालकों में रोष देखा गया।.

छात्राओं से छेड़छाड़, पालकों ने थाना घेरा तब शिक्षक पर एफआईआर

डोंगरगांव ब्लॉक के कोकपुर हाई स्कूल में छात्राओं से बैड टच मामले में पुलिस ने ग्रामीण व पालकों की शिकायत पर आरोपी शिक्षक उत्तरा कुमार लहरे के खिलाफ छेड़खानी और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है। आरोपी शिक्षक के खिलाफ थाने में धारा 354 व पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। जल्द ही आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी होगी। इधर मामले में विभागीय कार्रवाई भी होगी। आरोपी शिक्षक के खिलाफ पालक और ग्रामीणों में रोष था, उसकी गिरफ्तारी को लेकर थाने का घेराव कर दिए थे।

      इसे भी पढ़ें: सड़क किनारे बातचीत कर रहे अधेड़ को कार चालक ने मारी ठोकर..मौत..

बता दें शनिवार को मामला सामने आने के बाद शाम को ही शिक्षकों द्वारा छात्राओं से अश्लील हरकत की शिकायत को दबाने का प्रयास शुरू हो गया था। ग्रामीण सूत्रों व पालकों के अनुसार शिक्षक शिकायत करने वाले बच्चों के घर जाकर दबाव बना रहे थे। इससे ग्रामीण और पालकों का आक्रोश और बढ़ गया। इसके बाद रविवार को ग्रामीणों ने सीधे थाने में धावा बोल दिया।

 

कोकपुर के हाई स्कूल के दो शिक्षकों के खिलाफ शिकायत हुई है। एक पर छात्र-छात्राओं के लिए अपशब्दों का प्रयोग करने का आरोप है, तो दूसरे पर छात्राओं को बैड टच करने के संगीन आरोप लगे हैं। यह कार्य लंबे समय से चल रहा था, लेकिन छात्राएं किसी से शिकायत नहीं कर पा रही थीं। हालांकि उन्होंने बहुत पहले स्कूल में लगे पॉक्सो बॉक्स में पत्र डालकर इसकी शिकायत कर दी थी। उन्होंने एक आवेदन बीईओ के नाम भी लिखा है।

Letters found against teachers in POCSO box.. Bad touch from girl students.. Parents surrounded police station then FIR on teacher

 


source.


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?