छत्तीसगढ़ में जिला कांग्रेस कमेटियों के नए अध्यक्षों की जारी किया सूची.. देखें लिस्ट
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 रायपुर। कांग्रेस अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ की सभी जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों की नियुक्तियों के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से अनुमोदित कर दिया है। ये नियुक्तियाँ पार्टी के संगठन सृजन अभियान के तहत की गई हैं, जिसका उद्देश्य जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करना है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस अभियान के दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) द्वारा प्रत्येक जिले में नियुक्त पर्यवेक्षकों ने विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने जिला एवं ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारियों, स्थानीय नेताओं और अन्य हितधारकों से चर्चा कर अपनी विस्तृत रिपोर्ट तैयार की थी।
रिपोर्टों के प्रस्तुत होने के बाद पर्यवेक्षकों के साथ-साथ वरिष्ठ नेताओं के साथ भी व्यक्तिगत स्तर पर मंथन किया गया, जिसके बाद अंतिम सूची को कांग्रेस अध्यक्ष ने मंजूरी प्रदान की।
पार्टी का मानना है कि नई टीम संगठन को नई ऊर्जा देगी और आगामी राजनीतिक गतिविधियों में मजबूती से काम करेगी। देखें लिस्ट…



