Breaking
Mon. Oct 20th, 2025

पशु तस्करी मामला : फर्जी दस्तावेज पेश कर आरोपियों को बचाने पहुंचे थाना..हुए गिरफ्तार 

पशु तस्करी मामला : फर्जी दस्तावेज पेश कर आरोपियों को बचाने पहुंचे थाना..हुए गिरफ्तार 
खबर शेयर करें..

पशु तस्करी मामला : फर्जी दस्तावेज पेश कर आरोपियों को बचाने पहुंचे थाना..हुए गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // पुलिस ने फर्जी दस्तावेज के सहारे आरोपी को बचाने के आरोप पर 4 लोगो को गिरफ्तार किया है। जिन्हे न्यायलय पेश कर जेल भेजा है। 

एसडीओपी लालचन्द मोहले ने की प्रेस वार्ता लेकर बताया की 23 दिसम्बर 2024 को पांडादाह रोड पर लीलेण्ड गाड़ी में पशु तस्करी करते पकड़ा था जिस पर पशु क्रूरता के फरार आरोपियों को बचाने के लिए फर्जी साक्ष्य प्रस्तुत करने वाले चार आरोपियों को खैरागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

बताया की मुख्य आरोपी ने खुद को बचाने एवं पुलिसिया कार्रवाई को भ्रमित करने चार साथियों के साथी योजना बनाकर प्रकरण में फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत किया था। चारो आरोपी मध्यप्रदेश के रहने वाले है।

आरोपियों के विरुद्ध धारा 318 (2) 336 (2) 340 (2) 249 ,229 (2) ,237,238, 3(5) बीएन एस 2023 के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है। वही बताया की 2 मुख्य आरोपी अभी फरार है। CRIME NEWS पशु तस्करी मामला : फर्जी दस्तावेज पेश कर आरोपियों को बचाने पहुंचे थाना..हुए गिरफ्तार 

आरोपियों के ये है नाम..

01. जहीर खान पिता तुफैल खान उम्र 28 साल निवासी ग्राम मेढ़ियापुर पोस्ट तुलरा तहसील पुष्पराजगढ़ थाना करनपठार जिला अनूपपुर (म०प्र०) हाल पता ग्राम छोटी कुम्हारी पप्पू मादरे के घर थाना बालाघाट जिला बालाघाट (म०प्र०)

02. अजय नागवंशी पिता ताराचंद नागवंशी उम्र 45 साल निवासी वार्ड नं0 11 भरवेली थाना भरवेली जिला बालाघाट (म0प्र0),

03. दिलीप सोनगढ़े पिता फूलचंद सोनगढ़े उम्र 45 साल निासी घुनघाटोला थाना नवेगांव जिला बालाघाट (म0प्र0),

04. रोहित शिववंशी पिता सावनलाल शिववंशी उम्र 22 साल निवासी ग्राम पोण्डी तहसील लालबर्रा थाना लालबर्रा जिला बालाघाट

Livestock case: Dinosaurs were brought to South Eastern Station by presenting fake documents…they were arrested




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!