कल से नवरात्र पर्व रहेगा, भक्ति और उत्साह का सैलाब
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 डोंगरगढ़ // शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व कल, 22 सितंबर से शुरू हो रहा है, जिसके साथ ही मां बम्लेश्वरी धाम डोंगरगढ़ में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ेगी। इस बार दो चतुर्थी तिथियों के कारण यह पर्व पूरे 10 दिनों तक चलेगा, जिसमें शक्ति की आराधना और भक्ति का माहौल चरम पर होगा। मूर्तिकार मां दुर्गा की प्रतिमाओं को अंतिम रूप दे चुके हैं, जबकि विभिन्न समितियां पंडालों को सजाने और विशेष कार्यक्रमों की तैयारी में जुटी हैं।
श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम
डोंगरगढ़ का मेला ग्राउंड सजकर तैयार है, जहां लाखों श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए पहुंचेंगे। मंदिर ट्रस्ट को इस बार पिछले साल की तुलना में करीब डेढ़ लाख अधिक यानी 15 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। भक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रोप-वे का संचालन सुबह 7 बजे से देर रात 12 बजे तक किया जाएगा। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए टोकन सिस्टम भी लागू किया जाएगा, जिसकी निगरानी तकनीकी विशेषज्ञों की टीम करेगी।
Dongargarh News
सुरक्षा और व्यवसाय पर विशेष ध्यान
मेले के दौरान स्थानीय और बाहरी व्यापारियों के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। इस बार नौ दिनों तक चलने वाले मीना बाजार में 600 से ज्यादा छोटे-बड़े स्टॉल लगाए जाएंगे, जिसमें छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के लगभग 250 से अधिक व्यापारी शामिल होंगे। प्रशासन ने मीना बाजार और पार्किंग के लिए कड़े नियम बनाए हैं, जिसमें तय दरों से अधिक वसूली करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। Dongargarh News
सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए प्रशासन और ट्रस्ट ने व्यापक तैयारियां की हैं। मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में तीन अस्थायी पुलिस चौकियां, सीसीटीवी कैमरे, एक कंट्रोल रूम और रियल-टाइम मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल और होमगार्ड के जवान तैनात रहेंगे। इसके अलावा, छीरपानी शेड में विशेष जिग-जैग बैरिकेडिंग से भीड़ प्रबंधन की तैयारी की गई है, ताकि सभी श्रद्धालु सुरक्षित और सुगम तरीके से दर्शन कर सकें। Dongargarh News
Navratri festival will start from tomorrow, a wave of devotion and enthusiasm


