Breaking
Mon. Jan 13th, 2025

भोयरा मरार समाज के पदाधिकारी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पहुंचे नवाज. समाज के 40 प्रतिभावान बच्चो का हुआ सम्मान

भोयरा मरार समाज के पदाधिकारी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पहुंचे नवाज. समाज के 40 प्रतिभावान बच्चो का हुआ सम्मान
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// वनांचल ग्राम पहाड़ी मानपुर में रविवार 18 जून को भोयरा मरार समाज के नवनियुक्त पदाधिकारी के शपथ ग्रहण समारोह में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष नवाज खान देर शाम कार्यक्रम में सम्मलित हुए।

उन्होंने सबसे पहले सावित्रीबाई फूले की फोटो पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। भोयरा मरार समाज के नवनियुक्त अध्यक्ष मुन्ना लाल पटेल एवं महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष भागीरथी पाचे के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे थे।

विज्ञापन..

नवाज खान ने पटेल समाज के कार्यक्रम में कहा कि आज बहुत ही जिम्मेदारी समाज के नवनियुक्त पदाधिकारियों को मिला है, नवनियुक्त पदाधिकारी को बधाई देते हुए कहा है कि आज पूरे प्रदेश में 12 महीने खेती करने वाला पटेल समाज ही है जो चट्टान जैसे भूमि में भी सब्जी लगाकर कड़ी मेहनत कर सर्व समाज को सब्जी उपलब्ध करा रहा हैं,  मेरे 27 साल के राजनीतिक जीवन में कोई समाज को 50 लाख देने वाला मुख्यमंत्री अगर कोई है तो वह भूपेश बघेल है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

भोयरा मरार समाज के पदाधिकारी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पहुंचे नवाज. समाज के 40 प्रतिभावान बच्चो का हुआ सम्मान

उन्होंने कहा है कि आप सभी को अवगत कराना चाहता हूं कि 2018 के पहले और बाद में किसान का चहुमुखी विकास हुआ है तो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में हुआ है जो छत्तीसगढ़ के मुखिया है, और किसान पुत्र भी है प्रत्येक पटेल समाज के परिवार में सावित्रीबाई फुले जैसी महिला हो, तभी समाज में तरक्की ,विकास हो पाएगी, समाज में प्रतिभावान बच्चे की कमी नहीं है। आज समाज के द्वारा जो कक्षा 10वीं और 12वीं में 70% अंक हासिल कर समाज और गांव का नाम रोशन किया है उनको इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित करा रही है जो एक अच्छी सोच पहल है, और समाज के लिए बहुत ही गर्व का विषय है।

भोयरा मरार समाज के पदाधिकारी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पहुंचे नवाज. समाज के 40 प्रतिभावान बच्चो का हुआ सम्मान

आगे कहा कि पटेल समाज में प्रतिभावान बच्चे की कमी नहीं है अगर बच्चे उच्च स्तर में पढ़ाई करना चाहता है और दिक्कत हो रही है तो प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल निःशुल्क कोचिंग की सुविधा उपलब्ध करा रहा है, समाज के सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को आत्मीय स्वागत के लिए ह्रदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।

वही कार्यक्रम में युवराज लाल टारकेश्वर शाह खुसरो ने कहा की 15 साल के कार्यकाल में भाजपा कुछ विकास नहीं कर पाया है सिर्फ आश्वासन तक ही सीमित रहा है, और भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला है। कांग्रेस के भूपेश बघेल के पांच साल के कार्यकाल में पूरे प्रदेश का चहुमुखी विकास हुआ है चाहे वह किसान, मजदूर,महिला समूह का कर्जा माफ हो, मुख्यमंत्री बघेल किसानो के हितों में आए दिन योजना बनाकर कार्य कर रहा है।

कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष मुन्ना पटेल ने कहा की शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे हुए तमाम नेताओं जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया, और कहा की विगत 3 जनवरी 2022 को गंडई मरार समाज के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बघेल आए हुए थे जिसे समाज के लोगों ने गंडई क्षेत्र में एक सर्व सुविधा युक्त भवन और जमीन के लिए मांग किए थे जिसमें उसके द्वारा 50 लाख रुपए एवं 1 एकड़ जमीन देने की घोषणा किए थे 10% राशि जमा करने के लिए नोटिस दिया गया था जिसमें समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सौजन्य मुलाकात कर समाज के द्वारा इतने लाख 10% राशि जमा कराने में असमर्थता व्यक्त करने पर मुख्यमंत्री द्वारा समाज को 9 लाख 63हजार रुपए का चेक समाज के नाम पर दिया था, जिसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का समाज की ओर से धन्यवाद देते हुए समाज के सावित्रीबाई फुले की फोटो हर सरकारी स्कूलों में लगाने की घोषणा को अमलीजामा पहनाए हैं और उसकी जीवनी को पहली की पाठ्यपुस्तक में अंकित करवाएं जिसके लिए पूरे समाज की ओर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नवाज खान को धन्यवाद दिया गया।

इस अवसर में जिला पंचायत सदस्य ममता राजेश पाल, छुईखदान ब्लॉक अध्यक्ष रामकुमार पटेल, मंडी अध्यक्ष संजू सिंह चंदेल, पूर्व गंडई ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अय्यूब कुरैशी, नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन, भिगेश यादव, यूथ कांग्रेस जिलाउपाध्यक्ष मोहसिन खान, समाज के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव पटेल, आमगांव से सुकृत पटेल छुईखदान से गजेंद्र ठाकरे गंडई से धरमू पटेल जीराटोला से जैनलाल पटेल लालपुर से हंसनु पटेल, बकरकट्टा से खेती लाल पटेल, खैरागढ़ क्षेत्र से चमरा पटेल, खादी से बजरंग पटेल, सीताराम पटेल सहित मध्य प्रदेश कचनारी(बालाघाट) परीक्षेत्र से लखन पांचे, कबीरधाम जिला अध्यक्ष भगवान दास पटेल मुन्ना पटेल,असलु पटेल ,जिताऊ पटेल, हुकुम पटेल, रामजी पटेल भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए अंत में सामाजिक भोज के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन ,गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636


लगातार खबर24×7 के समाचार से जुड़े रहने सोशल मिडिया में जुड़े हमेशा आपको मिलेंगे हर अपडेट….. फेसबुक FACEBOOK में लाइक व फालो करें.. . ट्विटर TWITER में फालो करें….टेलीग्राम TELEGRAM में हमारे ग्रुप से जुड़े.. GOOGLE NEWS पर फालो करें 


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
Tax Free Income: इन 5 तरीकों से कमाए गए पैसे पर नहीं लगता कोई टैक्स जाने अनजाने आपको बीमार बना रही हैं 9 आदतें इन 5 बॉलीवुड स्टार्स ने किया रियल एस्टेट में जमकर निवेश आपके आधार का हो सकता है गलत इस्तेमाल, ऐसे करें लॉक अभय प्रभावना संग्रहालय जानिए इसकी खासियत..