Breaking
Mon. Dec 29th, 2025

नई पत्रकारिता पहल: स्व.प्राकृत शरण सिंह की स्मृति में “उत्कृष्ट पत्रकारिता सम्मान” की शुरुआत

नई पत्रकारिता पहल: स्व.प्राकृत शरण सिंह की स्मृति में “उत्कृष्ट पत्रकारिता सम्मान” की शुरुआत
खबर शेयर करें..

नई पत्रकारिता पहल: स्व.प्राकृत शरण सिंह की स्मृति में “उत्कृष्ट पत्रकारिता सम्मान” की शुरुआत

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़// स्वर्गीय वरिष्ठ पत्रकार प्राकृत शरण सिंह की स्मृति में निर्भीक, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से “स्व. प्राकृत शरण सिंह उत्कृष्ट पत्रकारिता सम्मान” की शुरुआत की जा रही है। 

यह मासिक सम्मान पत्रकारिता के उन मूल्यों को सशक्त करने की पहल है, जिनके लिए स्व. प्राकृत शरण सिंह आजीवन प्रतिबद्ध रहे। सम्मान की शुरुआत 1 जनवरी 2026 से होगी, जिसके अंतर्गत केसीजी जिले के एक पत्रकार को प्रत्येक माह सम्मान राशि प्रदान की जाएगी।

 

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

सभी मीडिया माध्यमों के लिए समान अवसर, कंटेंट होगा चयन का आधार

इस सम्मान के लिए चयन पूरी तरह कंटेंट आधारित होगा। प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, न्यूज़ पोर्टल एवं यूट्यूब/डिजिटल प्लेटफॉर्म- सभी माध्यमों के पत्रकार इसमें समान रूप से पात्र होंगे। चयन का आधार जनहित से जुड़ी ठोस खबरें, भ्रष्टाचार व अनियमितताओं के खुलासे, खोजी रिपोर्टिंग, प्रशासनिक या सामाजिक व्यवस्था में सुधार लाने वाली रिपोर्ट तथा आम नागरिक, किसान, मजदूर, महिला, युवा और वंचित वर्ग की आवाज़ को प्रमुखता से उठाने वाली पत्रकारिता होगी।

बयानबाजी और औपचारिक कार्यक्रम को प्राथमिकता नहीं 

केवल बयानबाज़ी, औपचारिक कार्यक्रम कवरेज या प्रचारात्मक समाचारों को प्राथमिकता नहीं दी जाएगी। चयन प्रत्येक माह की 1 से 30 तारीख के बीच प्रकाशित या प्रसारित खबरों के आधार पर किया जाएगा।नई पत्रकारिता पहल: स्व.प्राकृत शरण सिंह की स्मृति में “उत्कृष्ट पत्रकारिता सम्मान” की शुरुआत New Journalism Initiative: “Excellent Journalism Award” launched in memory of Late Prakrit Sharan Singh

 

नई शुरूवात वेलफेयर सोसायटी देगी सम्मान

इस सम्मान को स्व. प्राकृत शरण सिंह द्वारा वर्ष 2000 में स्थापित सेवाभावी संस्था नई शुरूवात वेलफेयर सोसायटी द्वारा दिया जाएगा। चयन प्रक्रिया में जिले के वरिष्ठ पत्रकार शामिल होंगे, जो बिना किसी आवेदन के प्रकाशित एवं प्रसारित खबरों का स्वतंत्र रूप से मूल्यांकन करेंगे, जिससे निष्पक्षता बनी रहे और किसी भी प्रकार की सिफारिश या लॉबिंग की गुंजाइश न हो। 

नई शुरुआत वेलफेयर सोसाइटी के अनुसार यह सम्मान उन पत्रकारों के लिए समर्पित होगा, जो जोखिम उठाकर सच्चाई सामने लाते हैं और समाज में वास्तविक बदलाव का माध्यम बनते हैं।




खबर शेयर करें..

Related Post

Leave a Reply

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!