आखिरकार खत्म हुई NHM संविदा कर्मचारी की हड़ताल, कल से लौटेंगे काम पर
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 रायपुर // छत्तीसगढ़ में नियमितीकरण समेत 10 मांगों को लेकर NHM संविदा कर्मचारी एक महीने से हड़ताल पर हैं। लेकिन आज सभी एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल खत्म हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से मुलाकात के बाद एनएचएम कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने इसकी घोषणा की है। अब कल से सब कर्मचारी अपने कम पर लौटेंगे।
NHM Employees Strike News हालांकि, कर्मचारियों ने यह भी साफ किया है कि वे जल्द ही मुख्यमंत्री से भी मुलाकात करेंगे और अपनी मांगों पर विस्तार से चर्चा करेंगे।
CM से भी सीधे रखेंगे अपनी बात
संघ के पदाधिकारियों के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्री से हुई बातचीत सकारात्मक रही और जल्द ही लंबित मुद्दों का समाधान निकालने का भरोसा दिया गया है। अब कर्मचारी सीधे सीएम हाउस जाकर अपनी बात रखेंगे।![]()
इन 4 बड़ी मांगों को सरकार ने माना तुरंत..
⭕ 5% वेतन वृद्धि (जुलाई 2023 से लागू)
⭕ 30 दिन का वैतनिक अवकाश
⭕ वार्षिक कार्य मूल्यांकन में पारदर्शिता
⭕ 5 लाख तक का कैशलेस चिकित्सा बीमा
इस लिंक को क्लिक करके विडियो खबर भी देख सकते ही।
NHM contract workers’ strike finally ends, will return to work tomorrow: source


