छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 अम्बागढ़ चौकी। चुनाव आते ही चुनाव जीतने के लिए नेताओ के द्वारा कई कसमे और तरह तरह के वादे किए जाते है और यही वादे और इरादे समय के साथ शायद नेता भूल जाते है जिसे लेकर अब ग्रामीणों क्षेत्र के लोग भी आनेवाले चुनाव को देखते हुए प्रशाशनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को गांव की मूलभूत समस्याओं से अवगत कराने दक्कोटोला के ग्रामीणों ने रोड नही तो इस बार वोट नही कर चुनाव बहिष्कार की बात कही है तो वही नाराज ग्रामीणो ने शासन प्रशासन को कोसते हुए स्थानीय विधायक से लेकर कांग्रेसी नेताओं के हाय हाय के नारे लगाए गए।
मोहला मानपुर विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खुर्सीटिकुल के आश्रित ग्राम दक्कोटोला क़े ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि 70 वर्षो से सड़क पानी बिजली जैसे मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहकर गांव के रहवासी विकास की राह तक रहे है। 25 वर्षो से सड़क बनाने को लेकर प्रयासरत है और हर आलाधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों से अपनी समस्याओं की गुहार लगा चुके है लेकिन आज पर्यन्त तक सिर्फ आस्वाशन के सिवाय किसी ने यहा आकर कोई खबर ली और न कोई कुछ कर पाया जिसके बाद अब हम जाए तो जाए कहा जबकी इस बारे में दो बार मुख्यमंत्री को भी मिलकर अवगत कराया जा चुका है।

क्षेत्रीय विधायक को नही पता दक्कोटोला
ग्रामीणों ने बताया कि पांच वर्षों में स्थानीय विधायक ने गांव में कदम तक नही रखा है और जब उनसे मिलकर गांव की मूलभूत समस्याओं से अवगत कराने पर भी किसी प्रकार की निराकरण नही किया गया यहा तक कि विधायक द्वारा ग्राम दक्कोटोला के नाम से भी अनिभिज्ञता जाहिर की गई थी।
ग्रामीणों ने लगाए हाय हाय के नारे
मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे दक्कोटोला के ग्रामीणों का गुस्सा फूटने पर शासन प्रशासन पर नाराजगी जाहिर करते हुए जमकर नारेबाजी कर हाय हाय के नारे लगाते हुए स्थानीय विधायक व मुख्यमंत्री को जमकर कोसा साथ ही आने वाले चुनाव में मतदान न कर चुनाव बहिस्कार करने की बात कही है।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..94024134216
लगातार खबर24×7 के समाचार से जुड़े रहने सोशल मिडिया में जुड़े… आपको मिलेंगे हर अपडेट….. फेसबुक FACEBOOK में लाइक व फालो करें.. . ट्विटर TWITER में फालो करें….टेलीग्राम TELEGRAM में हमारे ग्रुप से जुड़े.. GOOGLE NEWS पर फालो करें यूटूब चैनल को सब्स्क्राइब करें..
