Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

नगर के चौक चौराहों,धार्मिक स्थलो, स्कुल प्रांगण, गार्डन और अन्य जगह का किया गया,सफाई अभियान

नगर के चौक चौराहों,धार्मिक स्थलो, स्कुल प्रांगण, गार्डन और अन्य जगह का किया गया,सफाई अभियान
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// नगर पंचायत गंडई क्षेत्रांतर्गत शासन के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत महात्मा गांधी की जयंती के पूर्व संध्या पर श्रद्धांजलि के रूप में 1 अक्टूबर को प्रातः 10:00 बजे से वार्ड नंबर एक महरा पारा में आम लोगों के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान श्रमदान आयोजित किया गया।

जो नगर के विभिन्न वार्डों में चलाया गया इस स्वच्छता अभियान के अंतर्गत नगर के सार्वजनिक स्थान जिसमें बस स्टैंड स्कूल परिसर मंदिर परिषद सहित चौक चौराहो एवं धार्मिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसमें नगर पंचायत के अधिकारी, नगर पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, समस्त स्टाफ मितानिन दीदीया, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, महिला समूहों, व्यपारियो एवं वार्ड पार्षदों सवक्षता दीदीयो ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

विज्ञापन..

नगर के चौक चौराहों,धार्मिक स्थलो, स्कुल प्रांगण, गार्डन और अन्य जगह का किया गया,सफाई अभियान

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

श्रमदान 1 अक्टूबर रविवार को एक घंटा स्वच्छता के लिए स्वच्छता ही सेवा अभियान पर अपने विचार भी लोगों ने व्यक्त किया लोगों ने समय निकालकर स्वच्छता से जुड़कर इस अभियान में सहयोग किया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 में स्वच्छता के लिए एक स्पष्ट संदेश दिया था देश की जनता ने सक्रियता दिखाते हुए स्वच्छ भारत के लिए उत्साह दिखाया।

वहीं दूसरे दिन 2 अक्टूबर सोमवार को गांधी जयंती के उपलक्ष में नगर पंचायत गंडई के सभा कक्ष में दोपहर 2:00 बजे से स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत स्वच्छताकर्मियों, स्वच्छता दीदीयो,समस्त कर्मचारियों को सम्मान किया जाएगा।

इस स्वच्छता अभियान में नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन, उपाध्यक्ष जावेद खान, पार्षद क्रांति ताम्रकार, लियाकत अली खान, दिलीप ओगरे, नारायण चतुर्वेदी ,सूरज नामदेव, रूखमणी देवांगन, राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष अशरफ सिद्दीक, अमित टंडन कमलेश यादव, स्वक्षता सुपरवाइजर गायत्री देवांगन, संजू देवांगन, राखी खान, सलविंदर कौर सहित नगर पंचायत के समस्त स्टाफ मणि कंचन केंद्र के स्वच्छता कमांडो एवं जनप्रतिनिधि सहित वार्डवासी और नागरिकगण उपस्थित रहे।


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
PAN 2.0: इनकम टैक्स की साइट से करें Online Apply.. कंफर्म ट्रेन टिकट पाने इन जगहों से टिकट बुक मिलेंगे कई ऑफर्स भी Cyber Crime: बढ़ते साइबर क्राइम..जारी किए ये निर्देश WhatsApp में जुड़ा नया फीचर QR कोड स्कैन करते ही चैनल जॉइन श्रीमद्भागवत कथा से जुड़ी कुछ और बातें