छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// आधुनिक युग में विभिन्न मंचों पर मनोरंजन के साधन लोगो तक पहुंच रहे है, लेकिन परिवार के संग शो देखना एक अलग आनंद की अनुभूति देता है ठीक वैसे ही आनंद की अनुभूति दिलाता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय गंडई सेंटर द्वारा शनिवार 11 फरवरी को स्वामी आत्मानंद स्कूल के समीप गोड़वाना मैदान में हरियाणा से आए जादूगर सम्राट हरीश हैरी व उनके 10 वर्षीय भतीजे जतिन दास का कार्यक्रम शाम 5:00 बजे रखा गया था। Brahmakumaris Ishwariya Vishwavidyalaya
इस कार्यक्रम मे लोग एक घंटे पहले से ही पहुंचकर अपना स्थान सुरक्षित कर लिए थे। इस निःशुल्क जादूगर के कार्यक्रम को देखने के लिए स्थानीय सहित ग्रामीण अंचल से भी लोग आए हुए थे। इस शो में हैरी ने खासकर राजयोग शक्ति से कई हैरत कारनामे दिखाकर लोगो की बीच जमकर तालियां बटोरी। यह जादू एक पारिवारिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक मनोरंजन था, जादूगर शो का शुभारंभ शाम 6 बजे अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर फीता काटकर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया जो कि रात लगभग 9 बजे तक चला।

जादूगर हैरी ने खाली रूमाल से कबूतर निकाला, पेपर को फाड़कर फिर से जोड़ा,पेपर को फाड़कर छाता बनाया, पेपर को मुंह से खाकर लंबे समय तक रस्सी निकला, मौत का शिकंजा, और नोटो की बारिश जैसे तमाम जादूगर ने कला का प्रदर्शन किया। Brahmakumaris Ishwariya Vishwavidyalaya
कार्यक्रम में पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, युवराज लाल टारकेश्वर शाह खुसरो, जनपद अध्यक्ष नीना विनोद ताम्रकार, अश्वनी ताम्रकार, ब्लॉक अध्यक्ष रमेश साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन, वरिष्ठ समाजसेवी भागचंद थदानी, बल्लू सेठ, ब्रम्हकुमारी सेंटर राजनांदगांव कवर्धा की संचालिका पुष्पा दीदी, गंडई सेंटर से दामिनी दीदी, ब्रम्हकुमार बहन भैया सहित जनप्रतिनिधि, ग्रामीण व दर्शक मौजूद रहे।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636
