Breaking
Sun. Apr 6th, 2025

पदयात्रा : 15 फरवरी को मां नर्मदा का जल लेकर ख़ैरागढ़ आएंगे कांवड़ यात्री..निकलेगी विशाल हिंदू जन जागरण पदयात्रा

पदयात्रा : 15 फरवरी को मां नर्मदा का जल लेकर ख़ैरागढ़ आएंगे कांवड़ यात्री..निकलेगी विशाल हिंदू जन जागरण पदयात्रा 
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 ख़ैरागढ़ // श्री रुक्खड़ स्वामी महोत्सव व महाशिवरात्रि को लेकर तैयारियों और बैठकों का दौर शुरू हो चुका है। 15 फरवरी को चकनार (ख़ैरा) में स्थित नर्मदा कुंड से निकलने वाली विशाल हिंदू जन जागरण पदयात्रा को लेकर मां नर्मदा मंदिर में बैठक आयोजित की गई। Sri Rukkad Swami Temple

बैठक में हिंदू जन जागरण सेवा समिति के संरक्षक खम्हन ताम्रकार, अध्यक्ष प्रकाश जंघेल, अवध जंघेल, रोशन जंघेल, खेलन वर्मा, रमेश जंघेल, सुरेंद्र जंघेल, अनुज साहू, दिवाकर सोनी, बीरेंद्र जंघेल, विषभमर पटेल, रजे लाल पटेल, अलख पटेल, जितन्द्र पटेल, तहसील पटेल, ताकेश्वर जंघेल, यतीश कुंजाम, हरिचन्द वर्मा, खेमू वर्मा, हुकुम जंघेल, भुनेश्वर सेन, केश लाल मंडावी, थान सिंह वर्मा, अन्य धर्मप्रेमी युवा मौजूद रहे। Sri Rukkad Swami Temple

study point kgh

3 वर्षों से जारी है निर्बाध परम्परा

बैठक की जानकारी देते हुए संरक्षक खम्मन ताम्रकार ने बताया कि मां नर्मदा के कुंड में अवतरण का इतिहास तपस्वी संत श्री रुक्खड़ स्वामी बाबा से जुड़ा हुआ है। बाबा मां नर्मदा के अनन्य भक्त थे। इसी गौरवशाली विरासत को संजोते हुए विगत 3 वर्षों से “ख़ैरा से ख़ैरागढ़” तक प्रतिवर्ष पदयात्रा आरंभ की गई है। जिसमें कांवड़ यात्रा के माध्यम से मां नर्मदा का जल श्री रुक्खड़ बाबा को चढ़ाया जाता है। जिसके बाद श्री रुक्खड़ स्वामी महोत्सव व महाशिवरात्रि पर्व का आगाज़ होता है। इस वर्ष परंपरा नुसार आगामी 15 फरवरी को विशाल हिंदू जनजागरण पदयात्रा व कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी। जिसको लेकर बैठक आयोजित की जाएगी। Sri Rukkad Swami Temple

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

4 को किया जाएगा प्रसादी का वितरण, 7 को श्रमदान

जनजागरण समिति के अध्यक्ष प्रकाश जंघेल ने बताया कि मां नर्मदा महोत्सव के अवसर 4 फरवरी को 11 बज़े प्रसाद वितरण किया जाएगा। और 7 फरवरी को श्रमदान के साथ मेला परिसर की सफ़ाई कर प्रतिवर्ष अनुसार स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा।पदयात्रा : 15 फरवरी को मां नर्मदा का जल लेकर ख़ैरागढ़ आएंगे कांवड़ यात्री..निकलेगी विशाल हिंदू जन जागरण पदयात्रा 

बड़ी संख्या में शामिल होते हैं वनवासी क्षेत्र धर्मप्रेमी

पदयात्रा में बड़ी संख्या में वनवासी क्षेत्र के धर्मप्रेमी शामिल होते हैं। जो महाशिवरात्रि से 2 दिन पहले मां नर्मदा का जल कांवड़ के माध्यम से लाकर श्री रुक्खड़ स्वामी मंदिर में शिवलिंग पर अर्पित करते हैं।


.


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?