छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // राज्य स्तरीय युवा महोत्सव, रायपुर में तीसरे और अंतिम दिवस भी जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के नाम रहा। केसीजी के प्रतिभागी कुल मिलाकर 12 श्रेणियों में विजेता की ट्राफी को अपने झोली में डाल चुके है। इस उपलब्धि के साथ खैरागढ़ राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2023 में सर्वाधिक खिताब के साथ प्रथम स्थान पर आकर प्रतियोगिता का ओवर-आल चैम्पियन बन चुका है। कलेक्टर डॉ. जगदीश सोनकर ने इस उपलब्धि पर कोच और मार्गदर्शक अधिकारियों सहित पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा है कि – “यह प्रदर्शन नवगठित जिला के युवाओं में एक नई ऊर्जा का संचार करने वाला है।”
यह भी पढ़ें: State Level Youth Festival-2023: पंडवानी, भरथरी, धनकुल जगार, राऊत, करमा, श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध |
विजेता टीम के खिताब की श्रेणियां
जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई ने इस प्रतियोगिता में अन्य सभी जिले को पछाड़ते हुए लोकगीत, तबला, सुआ, करमा, चित्रकला, एकांकी नाटक और हारमोनियम में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वही खो-खो और लोकनृत्य में द्वितीय एवं भरतनाट्यम और बांसुरी में तृतीय स्थान तथा बस्तरिहा नृत्य में चतुर्थ स्थान मिला है।
केसीजी की जीत का श्रेय और प्रतिस्पर्धी जिला
जिला खेल नोडल कन्हैय्या पटेल ने इस प्रदर्शन का श्रेय प्रतिभागियों के कड़े अभ्यास और कलेक्टर डॉ. सोनकर की प्रेरणा तथा मार्गदर्शन को दिया है। तीन दिनों तक चलने वाला उक्क्त आयोजन उक्त रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान आयोजित हुआ। इसमे चैम्पियन खैरागढ़ के अलावा दुर्ग, रायगढ़, सूरजपुर, कांकेर, बालोद, कोरबा, महासमुंद और जशपुर सहित राज्य के अन्य जिले से आये कलाकारों और खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया।
इन कलाकारों के प्रदर्शन ने खैरागढ़ को बनाया चैंपियन
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाले है- लोकगीत में हितेंद्र व साथी, एकांकी नाटक में तन्मय व साथी, सुआ में डिकेश्वरी व साथी, करमा में शिवचरण खुसरो व साथी, चित्रकला में रचना मरकाम, हारमोनियम में सागर मिश्र और तबला में राम भवसार। इसी प्रकार द्वितीय स्थान में रहे- लोकनृत्य में टेकराम व साथी, खो-खो में उमेश व साथी। इस प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर बांसुरी में मोतीलाल भिमटे और भरतनाट्यम में सम्राट चौधरी रही तथा चतुर्थ स्थान पर बस्तरिहा नृत्य में प्रज्ञा व साथी ने इनाम अपने नाम किया। State Level Youth Festival
खेल नोडल, सहायक और दल प्रभारी की रणनीति काम आई
सफल प्रदर्शन में इस प्रतियोगिता के दौरान खेल नोडल कन्हैय्या पटेल, सहायक वैद्यनाथ वर्मा सहित सभी दल प्रभारियों क्रमशः ताजूखान गोरी, जनकलाल साहू, प्रियंकेश कश्यप, निधि साहू, रोशनी रावटे और नादेश्वरी जोशी के द्वारा बनाई गई रणनीति और दिए गए टिप्स मैदान और मंच पर उपयोगी साबित हुआ। State Level Youth Festival
प्रतिभागियों का कड़ा अभ्यास और कलेक्टर डॉ. सोनकर की प्रेरणा तथा सहयोग रहा टीम्स के चैम्पियन बनने का मूल आधार।
कन्हैया पटेल, खेल नोडल
यह प्रदर्शन नवगठित जिला के युवाओं में एक नई ऊर्जा का संचार करने वाला है।
डॉ. जगदीश सोनकर, कलेक्टर
.लोकगीत, तबला, सुआ, करमा, चित्रकला, एकांकी नाटक और हारमोनियम सहित 7 प्रतियोगिता में उठाया प्रथम स्थान
खो-खो और लोकनृत्य में द्वितीय एवं भरतनाट्यम और बांसुरी में तृतीय स्थान तथा बस्तरिहा नृत्य में चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ