छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़// अपने गृह ग्राम के स्कूल मे विधायक (MLA) यशोदा ने ध्वजारोहण किया जहाँ पूरा गांव मौजूद रहा।
खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा अपने गृह ग्राम देवारीभाट के स्कूल मे 74वें गणतंत्र के मौके पर ध्वजारोहण किया। तिरंगा फहरते ही स्कूल के छात्रों द्वारा राष्ट्रगान कर ध्वज को सलामी दी। इसके बाद देश भक्ति से ओतप्रोत गीत, कविता, भाषण हिंदी और अंग्रेजी मे वाचन किया गया।
ध्वजारोहण कार्यक्रम मे विधायक यशोदा वर्मा ग्राम के वरिष्ठजन ध्रुव राम, सुखपाल, सत्यवान महेश, रामकुमार, सरपंच किसन वर्मा, उपसरपंच प्रदीप वर्मा एवं पंच गण शाला परिवार से श्रीमती प्रमिला तिवारी, गीता यादव, राकेश चौहान, संजय गिरी, शारद साहू, राधा वर्मा एवं ज्योति मसीह, एसएमसी अध्यक्ष कमलेश वर्मा, रंजीता साहू, सदस्य एवं पालक गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती गीता यादव के द्वारा किया गया।
यह भी पढ़ें: खैरागढ़ मे विधायक यशोदा ने किया ध्वजारोहण..ली परेड की सलामी.. |