छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// गत दिन हुए नगर सहित अंचल में आंधी तूफान के साथ मौसम ने करवट बदली और अचानक ओला वृष्टि के साथ झमाझम बारिश हुई थी, जिससे क्षेत्र के किसान अपने फसलों को लेकर चिंतित रहा है हाल फिरहाल में भी मौसम खराब चल रहा है। जिससे किसानों की चिंता और बढ़ गई है।
क्षेत्र के जनपद सदस्य प्रतिनिधि एवं कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष संजू सिंह चंदेल ने अचानक हुई बारिश से गंडई अंचल सहित वनांचल क्षेत्र के किसानो की फसल को भारी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है जिसके मुआवजा के लिए जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष निवेदन करने कार्यकर्ता पदाधिकारी पहुंचे थे।

वही भूपेश बघेल को किसानो से धान वर्तमान में 2640 रुपए के हिसाब से लिए जाने एवं आगामी 2023-24 में किसानो से धान 2800/रुपए क्विंटल एवं प्रति एकड़ 15 के जगह 20 कवेंटल धान खरीदी किए जाने के फैसले को ऐतिहासिक करार देते हुए क्षेत्र के किसानो की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किए है। इस दौरान मंडी अध्यक्ष संजू चंदेल, रामकुमार पटेल, शत्रुहन मन्नू चंदेल, उपस्थित रहे।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636
