Breaking
Sun. Jan 18th, 2026

गुड़ बनाने की आड़ में नकली शराब का गोरख धंधा, पुलिस ने किया भंडाफोड़

गुड़ बनाने की आड़ में नकली शराब का गोरख धंधा, पुलिस ने किया भंडाफोड़
खबर शेयर करें..

गुड़ बनाने की आड़ में नकली शराब का गोरख धंधा, पुलिस ने किया भंडाफोड़

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 कवर्धा। कबीरधाम पुलिस ने नकली देशी प्लेन मदिरा तैयार कर ग्रामीणों को भट्टी शराब के नाम पर बेचने वाले खतरनाक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है।कबीरधाम जिले के ग्राम पोड़ी में कांग्रेस समर्थित पूर्व सरपंच के घर में पिछले कई महीनों से नकली देशी शराब बनाने का काम चल रहा था।

गुड बनाने की फैक्ट्री के बहाने बन रही थी नकली शराब

इस दौरान आरोपियों ने सामानों को रेत में छिपाने की कोशिश भी की। जांच में पता चला कि गुड़ बनाने की फैक्ट्री की आड़ में अवैध शराब बनाने का पूरा प्लांट संचालित हो रहा था।

solar pinal
solar pinal

नंद कुमार कुर्रे के मकान में पैकिंग सामग्री, ढक्कन, होलोग्राम, केमिकल और स्पिरिट दूसरे राज्य से मंगाकर नकली प्लेन देशी शराब तैयार की जाती थी। पुलिस ने मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया, जो झारखंड से नकली पैकिंग सामग्री, होलोग्राम, लेबल पर्ची, केमिकल और ढक्कन मंगाकर नकली शराब का उत्पादन कर रहे थे। यह शराब स्वास्थ्य के लिए घातक थी और इसके सेवन से गंभीर दुष्प्रभाव हो सकते थे।

गुड़ बनाने की आड़ में नकली शराब का गोरख धंधा, पुलिस ने किया भंडाफोड़

साइबर टीम की रही विशेष भूमिका

यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर की गई और थाना बोड़ला एवं चौकी पोड़ी पुलिस, साइबर टीम और फील्ड स्टाफ ने मिलकर गिरोह के पूरे नेटवर्क को तहस-नहस किया।

साइबर टीम की भूमिका इस कार्यवाही में विशेष रूप से सराहनीय रही। तकनीकी विश्लेषण, कॉल डिटेल, मैपिंग और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते हुए पुलिस को गिरोह के लोकेशन, सप्लाई चैन और सहयोगियों की पूरी जानकारी मिली। इसके बाद तत्परता से दबिश देकर ग्राम पोड़ी में आरोपी नंद कुमार कुर्रे के मकान पर नकली शराब का प्लांट पकड़ा गया।

असली की कीमत पर बेच रहे थे नकली शराब

पूछताछ में खुलासा हुआ कि गिरोह के सदस्य लंबे समय से दूसरे राज्यों से पैकिंग सामग्री, ढक्कन, होलोग्राम, केमिकल और स्पिरिट मंगवाकर नकली देशी प्लेन शराब तैयार कर ग्रामीण इलाकों में असली शराब की कीमत में बेच रहे थे।

गुड़ बनाने की आड़ में नकली शराब का गोरख धंधा, पुलिस ने किया भंडाफोड़

गिरोह का सदस्य जेल में दूसरा फरार

पूछताछ में पता चला कि गिरोह में दो और स्थानीय साथी शामिल थे। इनमें से एक को मादक पदार्थ गांजा प्रकरण में कल ही जेल भेजा गया है, जबकि दूसरा अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश लगातार कर रही है।

आरोपियों ने स्वीकार किया कि नकली पैकिंग सामग्री, होलोग्राम, लेबल पर्ची, केमिकल और ढक्कन झारखंड से उनके साथियों द्वारा उपलब्ध कराए जाते थे। यह पुष्टि करता है कि गिरोह का नेटवर्क अंतरराज्यीय स्तर पर संचालित था। पुलिस अन्य राज्यों के अपराधियों की संलिप्तता की जांच भी कर रही है।

गुड़ बनाने की आड़ में नकली शराब का गोरख धंधा, पुलिस ने किया भंडाफोड़

जप्त सामग्री:

• 49 पाव नकली देशी प्लेन मदिरा (कुल 8820 एमएल)
• नकली स्टिकर 6 बंडल
• नकली होलोग्राम 8 पेज
• खाली पाव बोतलें 7 बोरी
• नकली प्रिंटेड ढक्कन
• 42 जरीकेन × 25 लीटर
• पानी के 19 जार
• 3 बॉटलिंग मशीन
• अन्य अवैध पैकिंग सामग्री

 

गिरफ्तार आरोपी:

1. नंद कुमार कुर्रे, पिता फागू राम, उम्र 34 वर्ष, पोड़ी, चौकी पोड़ी, थाना बोड़ला, जिला कबीरधाम
2. इस्लाम उर्फ सुद्दू, पिता अरमान खान, उम्र 45 वर्ष, पोड़ी, चौकी पोड़ी, थाना बोड़ला, जिला कबीरधाम
3. शेख साजिद, पिता शेख सिकंदर, उम्र 28 वर्ष, पोड़ी, चौकी पोड़ी, थाना बोड़ला, जिला कबीरधाम
4. छोटू उर्फ दिनेश चंद्रवंशी, पिता मालिकराम, उम्र 26 वर्ष, कुसुमघटा, चौकी पोड़ी, थाना बोड़ला, जिला कबीरधाम

आरोपियों के खिलाफ धारा 34(1)ख, 34(2), 35, 49क, 59क आबकारी अधिनियम तथा धारा 318(4), 336(2), 336(3), 340(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना जारी है।

Police busted a racket of fake liquor under the guise of jaggery production.




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!