Breaking
Mon. Jan 13th, 2025

राज्य स्तरीय रेसलिग(कुश्ती) में क्षेत्र के प्रतिभागियों ने लाया गोल्ड,और सिल्वर मेडल,जनप्रतिनिधियों ने गंडई चौक में किया स्वागत

राज्य स्तरीय रेसलिग(कुश्ती) में क्षेत्र के प्रतिभागियों ने लाया गोल्ड,और सिल्वर मेडल,जनप्रतिनिधियों ने गंडई चौक में किया स्वागत
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// धमतरी में 23 सितंबर को राज्य स्तरीय फ्री रेसलिग (कुश्ती) में  ख़ैरागढ़,छुईखदान गंडई जिले से ग्राम ठण्डार एवम रैंमडवा निवासी 2 युवा भाग लेने धमतरी जिला गए हुए थे जहां दोनों ने अपना बेहतर प्रदर्शन करते हुए ख़ैरागढ़ ,छुईखदान गंडई  जिला के लिए गोल्ड एवम सिल्वर मेडल जीत कर क्षेत्र व गांव का नाम रोशन किये है।

मिली जानकारी अनुसार छुईखदान स्थित आत्मानंद स्कुल में कक्षा 9 वी में पड़ने वाले 14 वर्षीय छत्रपति उर्फ शिवा जंघेल पिता स्व.पुनेश जंघेल निवासी ठण्डार ने गोल्ड मैडल के साथ प्रमाणपत्र लाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है वही गंडई के स्वामी आत्मानन्द स्कूल में 11 वी कक्षा में पड़ने वाले 14 वर्षीय खुमेश साहू पिता धनीराम साहू उम्र 14 वर्ष निवासी रैमडवा ने सिल्वर मेडल के साथ प्रमाण पत्र लाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

विज्ञापन..

बताया गया कि उक्त दोनों ही प्रतिभागियों सहित अन्य युवक कुश्ती की प्रेक्टिश में ग्राम ठण्डार में मेहंदीपुर बालाजी अखाड़ा के कोच मोरजध्वज वर्मा पिता धनेश वर्मा एवम सहायक कोच इंद्राणी जंघेल के मार्गदर्शन में लगातार प्रेक्टिश करते है।राज्य स्तरीय रेसलिग(कुश्ती) में क्षेत्र के प्रतिभागियों ने लाया गोल्ड,और सिल्वर मेडल,जनप्रतिनिधियों ने गंडई चौक में किया स्वागत

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

कोच मोरजध्वज वर्मा ने बताया कि छत्रपति जंघेल फ्री रेसलिग कुश्ती में साल में 2 बार नेशनल खेल चुके है एवम तीसरी बार पुनः जाने की तैयारी में है।बता दे कि 23 सितंबर को गोल्ड एवम सिल्वर मेडल जीत कर दोनों ही युवकों का 24 सितंबर को बस से गंडई आना हुआ।

उक्ताशय की जानकारी जैसे ही पूर्व विधायक गिरवर जंघेल,एल्डरमेन हबीब खान, नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन, मन्नू चंदेल, पार्षद लियाकत अली, विधायक प्रवक्ता अमित टंडन, सचिंव लोकेश जंघेल, ठण्डार सरपंच तानसेन साहू, किसान मोर्चा अध्यक्ष पुनेंद्र साहू, युवा मोर्चा अध्यक्ष आशीष देवांगन, आत्माराम वर्मा, बालकिशन यादव एवम कांग्रेस के नेताओ सहित ग्रामीणों को हुआ सभी देर शाम रविवार को गंडई चौक पहुच गए और आतिशबाजी करते हुए दोनों का फूल मालाओं के साथ स्वागत कर बधाई दिये।

दोनों ही युवकों ने बताया कि वे इस खेल में बहुत आगे जाना चाहते है उनकी जीत में उनके कोच और ग्रामवासियों सहित स्कूल के शिक्षकों का विशेष योगदान रहा है।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन, गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..6267204197



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
Tax Free Income: इन 5 तरीकों से कमाए गए पैसे पर नहीं लगता कोई टैक्स जाने अनजाने आपको बीमार बना रही हैं 9 आदतें इन 5 बॉलीवुड स्टार्स ने किया रियल एस्टेट में जमकर निवेश आपके आधार का हो सकता है गलत इस्तेमाल, ऐसे करें लॉक अभय प्रभावना संग्रहालय जानिए इसकी खासियत..