Breaking
Thu. Dec 26th, 2024

राजीव युवा मितान क्लब 02 गंडई ने कराई विभिन्न खेल स्पर्धा..महिलाए हुई पुरस्कृत 

राजीव युवा मितान क्लब 02 गंडई ने कराई विभिन्न खेल स्पर्धा..महिलाए हुई पुरस्कृत 
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा महिलाओ के बीच विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक खेलो का आयोजन 26 सितंबर मंगलवार को शाम 4 बजे टीकरीपारा वार्ड क्रमांक 12 में कराया गया, इस कार्यक्रम में महिलाओं,बहनों के लिए मटका फोड़, रस्सा कसी, कुर्सी दौड़, जैसे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कराया गया था।

जिसमें वार्ड की विभिन्न महिलाओं ने भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसमे रस्सा कसी में रेखा मरकाम की टीम और खुर्षी दौड़ में भी रेखा मरकाम विजेता रही तथा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली महिलाओं की टीम को 1000/ एक हजार, सेकंड आने वाले टीम को 500/सौ रुपए नगद राजीव युवा मितान क्लब 02 की ओर से पुरुस्कार दिया गया।राजीव युवा मितान क्लब 02 गंडई ने कराई विभिन्न खेल स्पर्धा..महिलाए हुई पुरस्कृत 

विज्ञापन..

कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन ,किसान कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष पुनेंद्र साहू, पार्षद नारायण चतुर्वेदी, राजीव युवा मितान क्लब 02 के अध्यक्ष अमित टंडन, मंजू नेताम,लता देवांगन, यूथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष आशीष देवांगन, भाना माहेश्वरी, विक्की टंडन सहित मुहल्ले की महिलाए उपस्थित रही।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन, गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..6267204197



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
आपके आधार का हो सकता है गलत इस्तेमाल, ऐसे करें लॉक अभय प्रभावना संग्रहालय जानिए इसकी खासियत.. अब WhatsApp पर कर सकते हैं ChatGPT का इस्तेमाल, जानें तरीका जाने क्या है PAN 2.0 PAN 2.0: इनकम टैक्स की साइट से करें Online Apply..