Breaking
Mon. Mar 17th, 2025

गंडई क्षेत्र मे नशे के सौदागर..2 आरोपियों से प्रतिबंधित गोलियां बरामद

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई // प्रतिबंधित नशीली दवाईयां बिक्री करने वाले 02 आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर 3116 नग प्रतिबंधित नशीली दवांईया जप्त किया गया जिनके ऊपर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत नशे के सौदागरों को रिमांड पर भेजा गया।

जिले के पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी गंडई टीम द्वारा थाना क्षेत्र में लगातार अपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि इनायत खाॅन जो थाना गंडई का रहने वाला है नशीली दवाईयां बेचने का काम करता है।

विज्ञापन..

मुखबीर से प्राप्त सूचना पर थाना स्टाफ एवं गवाहो के साथ लेकर मौके पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया आरोपी को चेक करने पर 10 रैपर प्रतिबंधित नशीली टैबलेट बरामद कर जप्त कर पूछताछ किया गया। जिन्होने ग्राम लिमो स्थित रमा मेडिकल स्टोर के संचालक यादव राम यदु उर्फ याद राम यदु से प्रतिबंधित नशीली दवांईया खरीद कर लाकर बिक्री करना व यादव राम यदु के द्वारा भी अपने मेडिकल स्टोर में नशीली दवांईयों की बिक्री करना बताया ग्राम लिमो पहुचकर यादव राम यदु उर्फ याद राम यदु के तलाशी लिया गया।गंडई क्षेत्र मे नशे के सौदागर..2 आरोपियों से प्रतिबंधित गोलियां बरामद

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

तलाशी के दौरान उसके घर आंगन में रखे पैरावट के नीचे छुपाकर रखे अलग अलग डिब्बो मे 3036 नग प्रतिबंधित नशीली टैबलट कीमती करीब 22000 रुपये बरामद कर जप्त किया गया। आरोपीगण में इनायत खाॅन पिता नबी बक्स खाॅन उम्र 35 साल निवासी वार्ड नं. 09 गंडई थाना गंडई, यादव राम यदु उर्फ याद राम यदु पिता टीकाराम यदु उम्र 43 साल निवासी लिमों थाना गंडई जिला केसीजी का कृत्य धारा 22(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत् दण्डनीय अपराध होने से विधिवत् गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।


यह भी पढ़ें3 सीट बाइक सवार को वाहन चालक ने मारी ठोकर दो ने मौके पर तोड़ा दम, एक का रिफर के दौरान हुई मौत


आरोपीयों से विस्तृत पूछताछ के आधार पर प्रतिबंधित नशीली दवाईयां के क्रय विक्रय करने वाले अन्य लोगो की जानकारी लेकर पृथक से कार्यवाही करने विवेचना की जा रही है, उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक बिलकीश बेगम, उप निरीक्षक प्रभारी मोहगाव सतीश पुरीया प्रधान आरक्षक सुन्दरू राम चन्द्रवंशी, आर. लकेश्वर पटेल, भूपेन्द्र कौशिक, नारायण पात्रे, ईश्वर मरकाम, महिला आरक्षक शिखा निर्मलकर की सराहनीय योगदान रहा है। अपराधिक गतिविधियों पर गंडई पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी रहेगा।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन ,गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद? फोन की बैटरी खत्म करने वाले 10 ऐप्स