छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // राजस्व पटवारी संघ खैरागढ़ जिला ने अपनी 8 सूत्रीय मांगो को लेकर बैठे अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए है।
राजस्व पटवारी संघ अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश स्तरीय अनिश्चित कालीन आंदोलन शुरू कर दिया है।. इसी कड़ी मे जिला खैरागढ़ – छुईखदान – गण्डई खैरागढ़ जनपत कार्यालय के पास अनिश्चित कालीन हड़ताल का तम्बू गाड़ बैठ गए है। इसके लिए पूर्व मे ही ज्ञापन दे प्रशासन को अवगत करा दिया है।

राजस्व पटवारी संघ की प्रमुख मांगें…
1. वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति ।
2. वेतन विसंगति दूर करते हुए वेतन में बढ़ोतरी किये जाने संबंधी ।
3. संसाधन एवं भत्ता ।
4. स्टेशनरी भत्ता ।
5. अतिरिक्त प्रभार के का भत्ता मूल वेतन का 50% होना चाहिए।
6. पटवारी भर्ती हेतु योग्यता स्नातक किए जाने संबंधी ।
7. मुख्यालय निवास की बाध्यता समाप्त हो ।
8. बिना विभागीय जॉच के प्राथमिकी (प्रथम सूचना रिपोर्ट) दर्ज न हो।
यह भी पढ़ें : तेंदूपत्ता तोड़ने गये ग्रामीण को भालु ने किया घायल..

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..9407957001
