छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // छुईखदान ब्लॉक सरपंच संघ के अध्यक्ष टीकम साहू के नेतृत्व में ब्लॉक के अधिकतर सरपंचों ने अपना सामूहिक आवेदन/ज्ञापन केसीजी कलेक्टर गोपाल वर्मा को कल 12 जून सोमवार को सौंपा है।, ज्ञापन में उन्होंने बताया है कि जनपद पंचायत छुईखदान के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों में शाला मरम्मत और अतिरिक्त कक्ष के निर्माण कार्यों में ग्राम पंचायत को कार्य एजेंसी ना बनाकर किसी अन्य ठेकेदार/एजेंसी के माध्यम से कार्य कराया जा रहा है .।
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री के उद्बोधन में ग्राम पंचायत को 50 लाख रुपए तक निर्माण कार्य का जिम्मा दिए जाने का निर्देश है। जिस घोषणा को जिला लेवल पर धज्जियां उड़ाई जा रही है,जो सरपंचों के साथ न्याय संगत नहीं है। बता दें की बुधवार 7 जून को गंडई ब्लॉक के प्रभारी वरिष्ठ कांग्रेसी सुनिलकांत पाण्डे स्थानीय रेस्ट हाउस गंडई में विभिन्न प्रकोष्ठ के बैठक लेने पहुंचे थे तभी गंडई कांग्रेस के युवा पार्षद दिलीप ओगरे ने प्रभारी के सामने इसी विषय को लेकर प्रमुखता से चर्चा किया गया था।

इसे भी पढ़ें: एनीकट में अज्ञात महिला का शव मिलने से फैली सनसनी
ज्ञापन सौंपने वालों में इंदरमन सिंह सरपंच बुंदेली, रेखापाल सरपंच पैलीमेटा, रामाधार वर्मा सरपंच धोधा, कविता मेरावी सरपंच जंगलपुरघाट, पीरीथ ईश्वर यादव सरपंच मानपुर पहाड़ी, निर्जला बाई सरपंच सूराडबरी, इमरान खान सरपंच लिमो, ज्योति जंघेल सरपंच पंडरिया सहित विभिन्न ग्रामों के सरपंच, प्रतिनिधि उपस्थित थे।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636
