Breaking
Wed. Apr 9th, 2025

लक्सरी कार मे बडी मात्रा मे गांजा की तस्करी..20 लाख के गांजा के साथ तीन अंर्तराज्यीय तस्कर गिरफ्तार 

लक्सरी कार मे बडी मात्रा मे गांजा की तस्करी..20 लाख के गांजा के साथ तीन अंर्तराजीय तस्कर गिरफ्तार
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 बोड़ला// पुलिस ने लक्सरी कार मे 91 किलो 8सौ ग्राम क़ीमत लगभग 20 लाख 28 हजार का गांजा तस्करी करते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

मिली जानकारी अनुसार बोड़ला पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कवर्धा जबलपुर मार्ग मेन रोड एन.एच. 30 में एक हरा रंग के टाटा नेक्सोन कार क्रमांक आर0जे0 14 टी0एफ0 1169 में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा भरकर मध्यप्रदेश जबलपुर की ओर ले जा रहे थे जिसके बाद एन. एच- 30 मेन रोड हेचरी मार्ग के सामने नाकाबंदी कर एक हरे रंग के टाटा नेक्सोन कार को पकड़ा।

study point kgh
लक्सरी कार मे बडी मात्रा मे गांजा की तस्करी..20 लाख के गांजा के साथ तीन अंर्तराजीय तस्कर गिरफ्तार
पुलिस के गिरफ्त मे गांजा के साथ आरोपी

तीन आरोपियों से 20 लाख का गांजा जप्त 

कार मे आरोपी 01. नरसी लाल पिता गिरधरी भटेश्वर जाति जाट उम्र 26 साल निवासी सुरसिंहपुरा थाना फुलेरा जिला जयपुर राजस्थान 02. राहुल पिता बाबूलाल चौधरी जाति जाट उम्र 22 साल निवासी खतवाड़ी कला थाना फुलेरा जिला जयपुर राजस्थान 03. रोहित पिता रेखाराम रुलानिया जाति जाट उम्र 19 साल निवासी गोविंदी थाना नावा जिला नागौर राजस्थान के संयुक्त कब्जे से 91.850 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कुल किमती 918500/- रूपये घटना में प्रयुक्त टाटा नेक्सोन कार क्रमांक आर0जे0 14 टी0एफ0 1169 किमती 110000/- रूपये एक विवो कि0 5000/-, एक आईफोन जिसमे जिवो कम्पनी का सिम लगा हुआ कि० 5000/- कुल जुमला किमती 20,28,500/- को जप्त किया ही। आरोपीयों पर अपराध दर्ज कर  धारा 20 ख एनडीपीएस एक्ट कायम कर कार्यवाही मे ले ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

जिसमे थाना बोडला प्रभारी व्यासनारायण चुरेन्द्र, सउनि उग्रसेन जगत, गोविंद चंद्रवंशी, महेन्द्र नेताम, रावेन्द्र सेन, नन्हेनेताम, संतोष धुर्वे, संजीव वैष्णव, राजकुमार साहू,, चरण पटेल एवं डायल 112 के कर्मचारियो का सराहनीय योगदान रहा।


.


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?