Breaking
Thu. Apr 10th, 2025

हड़ताल: तपती गर्मी में भी पटवारीयो का जोश हाई..काला कपड़ा पहनकर नाराजगी जताई

Strike: The enthusiasm of the Patwaris is high even in the hot summer..expressed displeasure by wearing black clothes
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 अम्बागढ़ चौकी। मोहला- मानपुर- अम्बागढ़ चौकी जिला राजस्व पटवारी संघ 15 मई से अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील कार्यालय के प्रांगण में तपती धूप में नारे लगाते अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए है ऐसे भीषण गर्मी में भी पटवारियों का जोश देखते ही बन रहा है।

वही जिला मोहला, मानपुर,अ. चौकी राजस्व पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष लखनलाल सोरी ने कहा कि पूरे प्रदेश भर में राजस्व पटवारी संघ अपनी जायज मांगो को लेकर हड़ताल पर बैठे हुए है और इन मांगों को लेकर विगत 2020 में बारह दिनों का पहले भी हड़ताल किया गया था जिसमे राजस्व मंत्री ने आश्वासन देकर हमारे हड़ताल को स्थागित कराया था और राजस्व मंत्री ने माना था कि हमारी जो मांगे है वह जायज है और जो मांग है उसे जल्द पूरा किये जाने की बात कही गई थी लेकिन आज पर्यन्त तक इस पर कोई कार्यवाही नही की गई इसलिए मजबूर होकर पूरे प्रदेश के राजस्व पटवारी पुनः अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए है।Strike: The enthusiasm of the Patwaris is high even in the hot summer..expressed displeasure by wearing black clothes

study point kgh

लोगो को पड़ रहा भटकना

पटवारियों के हड़ताल में जाने से आमजनता व किसानो को नक्सा सुधार ,पर्चा,नकल व खेती सम्बन्धित कार्यो के लिए भटकना पड़ रहा है। वही कुछ ही समय मे स्कूले खुलने वाली है जिसे लेकर पालक पहले से ही तैयारी करने आय, जाती, निवास बनवाने पटवारी कार्यालय के चक्कर लगा रहे है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

यह भी पढ़ेटूटी चूड़ी और महिला के गाल में खरोच से खुली पोल..भतीजे के साथ मिलकर पत्नी ने की हत्या..


सरकार ने अब तक नही ली सुध

पंद्रह दिनों से लगातार भीषण गर्मी में तपते हुए पटवारी संघ अपनी मांगों को लेकर डटे हुए है लेकिन सरकार इनकी कोई सुध नही ले रही है जिससे नाराज पटवारीयो ने काले कपड़े पहनकर शासन को अपनी नाराजगी व विरोध जताया है।


ashish kasar ambagarh chauki
रिपोर्ट:आशीष कसार, अम्बागढ़ चौकी
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..94024134216


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?