छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 अम्बागढ़ चौकी। मोहला- मानपुर- अम्बागढ़ चौकी जिला राजस्व पटवारी संघ 15 मई से अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील कार्यालय के प्रांगण में तपती धूप में नारे लगाते अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए है ऐसे भीषण गर्मी में भी पटवारियों का जोश देखते ही बन रहा है।
वही जिला मोहला, मानपुर,अ. चौकी राजस्व पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष लखनलाल सोरी ने कहा कि पूरे प्रदेश भर में राजस्व पटवारी संघ अपनी जायज मांगो को लेकर हड़ताल पर बैठे हुए है और इन मांगों को लेकर विगत 2020 में बारह दिनों का पहले भी हड़ताल किया गया था जिसमे राजस्व मंत्री ने आश्वासन देकर हमारे हड़ताल को स्थागित कराया था और राजस्व मंत्री ने माना था कि हमारी जो मांगे है वह जायज है और जो मांग है उसे जल्द पूरा किये जाने की बात कही गई थी लेकिन आज पर्यन्त तक इस पर कोई कार्यवाही नही की गई इसलिए मजबूर होकर पूरे प्रदेश के राजस्व पटवारी पुनः अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए है।

लोगो को पड़ रहा भटकना
पटवारियों के हड़ताल में जाने से आमजनता व किसानो को नक्सा सुधार ,पर्चा,नकल व खेती सम्बन्धित कार्यो के लिए भटकना पड़ रहा है। वही कुछ ही समय मे स्कूले खुलने वाली है जिसे लेकर पालक पहले से ही तैयारी करने आय, जाती, निवास बनवाने पटवारी कार्यालय के चक्कर लगा रहे है।
यह भी पढ़े: टूटी चूड़ी और महिला के गाल में खरोच से खुली पोल..भतीजे के साथ मिलकर पत्नी ने की हत्या..
सरकार ने अब तक नही ली सुध
पंद्रह दिनों से लगातार भीषण गर्मी में तपते हुए पटवारी संघ अपनी मांगों को लेकर डटे हुए है लेकिन सरकार इनकी कोई सुध नही ले रही है जिससे नाराज पटवारीयो ने काले कपड़े पहनकर शासन को अपनी नाराजगी व विरोध जताया है।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..94024134216
