Breaking
Sun. Oct 13th, 2024

टूटी चूड़ी और महिला के गाल में खरोच से खुली पोल..भतीजे के साथ मिलकर पत्नी ने की हत्या..

भतीजे के साथ मिलकर पत्नी ने की हत्या.. टूटी चूड़ी और महिला के गाल में खरोच से खुली पोल
खबर शेयर करें..

क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 दुर्ग //  एक महिला ने भतीजे के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। दोनों आरोपियों ने मृतक का गला दबाकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने पत्नी और भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक अपनी पत्नी को खर्च के लिए पैसे नहीं देता था साथ ही चरित्र संदेह के चलते आए दिन वाद-विवाद होते थे, इसी के चलते पत्नी ने अपने ही पति की हत्या की साजिश रची। साजिश के तहत अपने भतीजे को इस वारदात को अंजाम देने के लिए बुलाया और घटना के दिन मृतक को जमकर शराब पिलाई और उसके बाद दोनों ने गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। मामला भिलाई के नेवई थाना क्षेत्र का है। उन्होंने पुलिस के समक्ष अपना गुनाह स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

विज्ञापन..

प्राप्त जानकारी के अनुसार भिलाई नगर अतंर्गत स्टेशन मरोदा बीआरपी कॉलोनी निवासी उमा उमा साहू 42 वर्ष ने अपने पति संतोष साहू से काफी परेशान हो चुकी थी। वो उसे खर्च के लिए पैसे नहीं देता था। .इतना ही नहीं चरित्र शंका को लेकर आये दिन उससे लड़ाई झगड़ा करता था। उसके सहने की क्षमता खत्म हो गई तब उसने अपने भतीजा लाकेश्वर साहू उर्फ लक्की (19 वर्ष) को ग्राम अण्डा से 27 मई को फोन करके बुलाया।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

यह भी पढ़ें: पड़ोसन को पाने के लिए युवक ने उसके प्रेमी को उतारा मौत के घाट..आरोपी गिरफ्तार

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

टूटी चूड़ी और महिला के गाल में खरोच से खुली पोल

दोनों ने मिलकर संतोष साहू की हत्या करने की योजना बनाई। इसके बाद लक्की ने पहले संतोष को साठ बैठाकर शराब पिलाया। जब संतोष सो गया तो दोनों ने मिलकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के दौरान संतोष ने बचने का प्रयास किया, इसमें उमा साहू के गाल में खरोच का निशाना आया और उसकी चूड़िया टूट कर घटनास्थल पर ही गिर गई। जब पुलिस ने जांच शुरू किया तो .घटनास्थल का मुआयना करने पर टूटी हुई चूड़िया मिली।

पुलिस ने शक के आधार पर मृतका की पत्नी उमा से पूछताछ शुरू की। उमा ने गोल-मोल जवाब दिया। पुलिस ने घटना की कड़ियों को जोड़ना शुरू किया। इसके बाद पूछताछ में पुलिस ने उमा की कारगुजारियों को बताकर उससे स्पष्टीकरण के लिहाज फिर से पूछताछ की, तो वह टूट गई और पुलिस के समक्ष अपना गुनाह कबूल लिया। उसके बाद पुलिस ने अंडा निवासी उसके भतीजे लक्की को भी गिरफ्तार किया। Wife murdered along with nephew .. broken bangle and woman’s cheek exposed

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!