छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय गंडई में कक्षा पहली एवं कक्षा पांचवी में रिक्त सीटों के लिए विगत 15 अप्रैल से 5 मई तक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किए गए प्राप्त आवेदन पत्रों का सत्यापन पश्चात पात्र अपात्र की सूची विद्यालय के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है।
ज्ञात हो कि कक्षा पहली में प्राप्त सीट 50 के विरुद्ध 461 आवेदन मिले थे जिसमें से 210 पात्र 230 अपात्र एवं आवेदको के द्वारा पुनः रिपीट आवेदन 21 प्राप्त हुए थे, उसी प्रकार कक्षा 5वी में रिक्त 02 सीटों के विरुद्ध 53 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमे से 42 पात्र,एवं 11 अपात्र हुए है,दावा आपत्ति आगामी 9 मई मंगलवार तक कर सकेंगे उसी प्रकार 12 मई शुक्रवार तक संभावित लाटरी के माध्यम से रिक्त सीटो का चयन किया जाएगा।

प्राचार्य पवन कुमार ददरया ने बताया कि दावा आपत्ति के लिए विद्यालय से अधिकृत मुकेश यादव हेड मास्टर मिडिल स्कूल एवं डोमार सिंह राजपूत सहायक ग्रेड 2 से कार्यालय समय सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक संपर्क कर स्वम उपस्थित होकर दस्तावेज के आधार पर अपना आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636
