छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई-पंडरिया // गंडई के मुख्य मार्ग पर एक्सीडेन्ट कर मृतक की डेड बाडी को 01 किमी तक बुरी तरह से नगर के बीचो-बीच घसीटते हुये ले जाने वाले फरार अपराधी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ा।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 5 जनवरी 2024 की शाम 06.30 बजे एक सफेद रंग की कार एक्सीडेन्ट कर भाग गया जबकि उसकी कार के नीचे में मृतक व्यक्ति फसा रहा जिसे घसीटते हुये जिला मुख्यालय रोड रेस्ट हाउस के सामने से नगर प्रवेश द्वार आलिया शो रूम तक करीबन 01 किमी तक ले जाकर कुचलते हुये छोड कर कवर्धा की ओर भाग गया है।
पुलिस ने सूचना पर गंडई के शो रूम के पास जाकर देखा तो एक अज्ञात व्यक्ति रोड पर खुन से लतपथ पडा हुआ था एवं उसके पैर का हड्डी टुटा हुआ था जिसे ईलाज के लिये सीएचसी गंडई ले जाया गया। जहा डॉक्टर द्वारा चेकअप करने के बाद मृत घोषित कर दिया गया था। गंडई पुलिस ने अज्ञात सफेद रंग का कार चालक के विरूद्ध अपराध की धारा 304 भादवि कायम कर विवेचना में लिया।
विवेचना के दौरान अज्ञात मृतक के पता तलाश के लिए आसपास के ग्रामों में मुनादी कराया गया जिसमे पता चला कि दिनेश यादव पिता जानिक यादव उम्र 35 साल निवासी ग्राम झुरानदी थाना छुईखदान का था जिसपर उसके परिजनो को बुलाकर मृतक के शव को पीएम पश्चात् अंतिम संस्कार के लिए सौपा गया था।
चेक किया 50 KM तक लगे CCTV कैमरा के फुटेज..
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये उच्च अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी गंडई निरीक्षक शिव शंकर गेंदले के नेतृत्व में तत्काल थाना एवं सायबर सेल संयुक्त टीम तैयार कर तफ्तीश शुरू किया। टीम ने नगर गंडई से छुईखदान खैरागढ़ एवं गंडई से लिमों बिरोडा सहसपुर लोहारा के बीच 50 किमी की दूरी तक लगे हुये सभी सीसीटीवी कैमरो को खंगाला जिसके फुटेज के आधार पर मारुति बलेनो कार क्र. सीजी 09 जेसी 4777 के द्वारा घटना दिनांक को रेस्ट हाउस गंडई के पास एक्सीडेन्ट कर मृतक के डेड बाडी को घसीटते हुये ले जाना दिखाई दिया।
नंबर के आधार पर मिला कार मालिक का नाम
कार के नंबर के आधार पर कार मालिक-चालक का पता किया गया। जिसमें सुरेश कोचर पिता स्व0 दीपचंद कोचर उम्र 73 साल निवासी वार्ड क्र. 23 महावीर चौक कबीरधाम का होना पाये जाने से उसके निवास स्थान में जाकर घेरा बंदी कर आरोपी कार चालक सुरेश कोचर पिता स्व0 दीपचंद कोचर उम्र 73 साल को उसकी कार क्र सीजी 09 जेसी 4777 के साथ पकडकर थाना लाकर पूछताछ किया गया। जिसके द्वारा घटना दिनांक को उसकी कार से एक्सीडेन्ट होना स्वीकार किया गया एवं घटना में शामिल कार का सीन ऑफ क्राईम युनिट दुर्ग के डॉक्टर साहब मोहन पटेल से परीक्षण कराकर वाहन कार सीजी 09 जेसी 4777 को जप्त कर कब्जा पुलिस लेकर आरोपी को गिरफ्तारी के कारणों से अवगत कराकर गिरफ्तार किया गया जुर्म अजमानतीय होने से ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में सायबर सेल जिला केसीजी के सउनि टैलेश सिह, प्र0आर0 कमलेश श्रीवास्तव, आरक्ष्क कमलकांत साहू, विजय चन्द्र सिंह एवं थाना गंडई से उप निरीक्षक देवाराम भास्कर प्र0आर0 आसुतोष सिंह, आरक्षक नरेश ठाकुर, उमेश बंजारे शामिल रहे।
तेज रफ़्तार वाहन ने युवक को रौंदते 500 मीटर तक घसीटा..मौके पर ही मौत..
The accused car driver who absconded after the accident was arrested. The car was seized from the spot. The body was dragged 1KM.