छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई-पंडरिया। सीताराम एग्री क्लीनिक के तत्वाधान में किसान सम्मेलन एवं संगोष्ठी का आयोजन सोमवार 8 जनवरी को वार्ड नं 12 कवर्धा रोड गंडई में किया गया। जिसमें पांच जिलों के लगभग 300 किसानों ने भाग लिया। जहां पर दवाइयों की प्रदर्शनी लगाई गई थी। सम्मेलन में किसानों को कम लागत में अधिक पैदावार करने तथा ऑर्गेनिक खाद उपयोग करने की जानकारी प्रदान किया गया। सम्मेलन में किसानों ने उत्पादन संबंधित अपने अनुभवों विशेषज्ञ को साझा किया।

किसान सम्मेलन में खैरागढ़ के पूर्व विधायक गिरवर जंघेल भी शामिल हुए। उन्हों ने बताया कि वे स्वयं भी किसान है और आधुनिक तरीके से खेते करते है, आज सीताराम एग्री क्लीनिक के प्रयास से विभिन्न कंपनियों के विषज्ञों द्वारा किसानों को आधुनिक खेती, नई तकनीकी, उन्नत बीज और दवाइयों के बारे में जानकारी प्रदान किया गया है। जो किसानों के लिए बहुत ही उपयोगी और सराहनीय प्रयास किया गया है। आगे उन्होंने सीताराम एग्री क्लीनिक के संचालक अनिल कुमार के विषय में बताया कि डॉ अनिल सतत गांव गांव में जाकर व्यक्तिगत किसानों को आधुनिक खेती करने के बारे में जानकारी प्रदान करते है। जिसके चलते किसानों के बीच में उनकी लोक प्रियता बनी हुई है।
इस अवसर पर ग्रीन केयर एग्री केम इंडस्ट्री रायपुर छत्तीसगढ़ के अधिकारी शैलेंद्र प्रसाद, श्री गुरुदेव सीड्स रायपुर के अविनाश शुक्ला, फीनिक्स एग्री कैमिकल पुणे के शमीम खान, पीन सीड्स कंपनी (न्यूजीलैंड) रायपुर के सुरेश सकवार और पटरू सीड्स (हैदराबाद) दुर्ग के तिवारी ने अपनी कंपनी के उत्पाद एवं उनके लाभ की जानकारी किसानों को प्रदान किया।
इस बीच सैकड़ों किसानों ने अपने अनुभव साझा करते हुआ बताया कि धान के फसल में कामधेनु धान के बीज से उन्होंने अधिक पैदावार प्राप्त किया है। साथ ही किसानों ने बताया कि ग्रीन नैनो स्टार पावडर को खाद में मिक्स कर इतेमाल करने से फसलों के पैदावार में काफी लाभ मिला है।
सम्मेलन में खैरागढ़ के पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, अश्वनी ताम्रकार पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष गंडई, गोविंद धनकर, राकेश ताम्रकार, किशुन मिर्च, दयालु साहू, अरविंद साहू, प्रभु राम वर्मा, इमरान खान, मोहन धनकर, मांगीलाल निर्मलकर, हिरऊ निर्मलकर, चंद्र कुमार धनकर, हीरालाल निर्मलकर, हिमांशु वर्मा (रवेलीडीही), सोनू शर्मा (बोढ़ेगांव), नंदकुमार बघेल (मोहतरा), नीलकंठ बघेल (मोहतरा) सहित कबीरधाम, बेमेतरा, दुर्ग, राजनांदगांव और खैरागढ़ – छुईखदान – गंडई जिले के सैकड़ों किसान सम्मिलित हुए।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें.. 7415791636
