Breaking
Thu. Dec 4th, 2025

कलेक्टर ने ली महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक

कलेक्टर ने ली महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक
खबर शेयर करें..

कलेक्टर ने ली महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ //जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल की अध्यक्षता में महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभागीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और जमीनी स्तर पर सुधार की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में महतारी वंदन योजना, पोषण ट्रैकर ऐप की उपयोगिता, और कुपोषण से संबंधित आँकड़ों की समीक्षा की गई।

 

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

बैठक में महतारी वंदन योजना के अंतर्गत ऐसे हितग्राहियों की पहचान की गई, जिनका डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) अब तक नहीं हो पाया है, जिससे उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे तत्काल आवश्यक कार्रवाई करते हुए इन हितग्राहियों का डीबीटी सुनिश्चित करें, ताकि समय पर भुगतान हो सके।

 

समीक्षा के दौरान पोषण ट्रैकर ऐप में गर्म भोजन और नाश्ते की एंट्री की विसंगतियों पर भी चर्चा की गई। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्यकर्ता ऐप में प्रतिदिन की प्रविष्टि सही व समय पर करें, ताकि पोषण कार्यक्रम की प्रभावशीलता सुनिश्चित की जा सके।कलेक्टर ने ली महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक

 

खैरागढ़ परियोजना के अंतर्गत स्टंटिंग, वेस्टिंग और अंडरवेट जैसे कुपोषण से जुड़े आँकड़ों का विश्लेषण सही तरीके से करने और ग्रोथ मॉनिटरिंग प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए विशेष निर्देश जारी किए गए।

 

बैठक में जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, परियोजना अधिकारी खैरागढ़ एवं छुईखदान, तथा समस्त सेक्टर सुपरवाइजर उपस्थित रहे।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!