नगर की बेटी ने जीता “मिस शाइनिंग स्टार” का खिताब
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // अंबिकापुर के होटल सिटी इन में आयोजित एक फैशन शो में खैरागढ़ की शुभांगी ताम्रकार ने “मिस शाइनिंग स्टार” का खिताब जीता। इस प्रतियोगिता में मिसेस, मिस, किड्स और मिस्टर कैटेगरी शामिल थीं, जिनमें प्रदेश भर के विभिन्न जिलों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।
इस आयोजन के आयोजक एएसडी फाउंडेशन की अर्पिता सिंह और बीबी फाउंडेशन की निदेशक छमा बंजारे थीं। संगीत नगरी की शुभांगी को “शाइनिंग स्टार” के खिताब से सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि शुभांगी कांफ्लुएन्स कॉलेज ऑफ इंस्टीट्यूट राजनांदगांव में बीकॉम अंतिम वर्ष की छात्रा हैं। वह नगर के दाऊचौरा वार्ड क्रमांक 17 निवासी विनोद और जयश्री ताम्रकार की बेटी हैं। इससे पहले वह एक शॉर्ट फिल्म में भी अभिनय कर चुकी हैं और मॉडलिंग के क्षेत्र में उनकी गहरी रुचि है।
खास बात यह है कि शुभांगी की माता, जयश्री ताम्रकार, नगर पालिका में स्वच्छता कर्मी (सुपरवाइजर) के पद पर कार्यरत हैं।


