Breaking
Tue. Mar 18th, 2025

पड़ोसन को पाने के लिए युवक ने उसके प्रेमी को उतारा मौत के घाट..आरोपी गिरफ्तार

पड़ोसन को पाने के लिए युवक ने उसके प्रेमी को उतारा मौत के घाट..आरोपी गिरफ्तार
खबर शेयर करें..

क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7  कोरबा। जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के छुरी में दो दिन पूर्व हुए अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने महज 36 घण्टों में ही सुलझा लिया है. 23 मई की सुबह गांव के ही युवक की खून से सनी लाश गांव वालों को मिली था। जांच में पता चला कि प्रेम त्रिकोण में युवती को पाने के लिए उसके प्रेमी की हत्या गांव मे ही रहने वाले एक अन्य युवक ने कर दी। पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। ये हत्या की वारदात एकतरफा प्यार के चलते हुआ है. हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत छुरी गांव में एक युवक सुभाष देवांगन की लाश मिली थी. जिसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई थी. जिस पर कटघोरा पुलिस ने संदेह के आधार पर बलराम साहू को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ करना शुरू की. पूछताछ के दौरान उसने अपना गुनाह कबूल किया की उसने ही सुभाष की हत्या की है.पड़ोसन को पाने के लिए युवक ने उसके प्रेमी को उतारा मौत के घाट..आरोपी गिरफ्तार

विज्ञापन..

इसे भी पढ़ेंअब एक कॉल में घर बैठे बनवा सकेंगे राशन कार्ड.. डायल करें ये टोल फ्री नंबर

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

 आरोपी ने एकतरफा प्यार के चलते की युवक की हत्या

पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने बताया कि एकतरफा प्यार के चलते आरोपी ने युवक सुभाष देवांगन को मौत के घाट उतारा था. आरोपी बलराम साहू उसी महिला से प्रेम करता था, जिसका संबंध मृतक सुभाष देवांगन के साथ काफी वर्षों से था. लेकिन महिला आरोपी बलराम साहू से कोई संबंध नहीं था. आरोपी बलराम साहू को इस बात की जानकारी थी कि वो रविवार की रात महिला से मिलने सुभाष यादव रात को 11 वजे आने वाला है और आरोपी उसकी हत्या करने के फिराक में महिला के घर के पास घात लगाकर बैठा था. मृतक सुभाष देवांगन जब रात महिला के घर पहुंचा तो आरोपी बलराम साहू धारदार हथियार से उसके सिर और गर्दन में जोरदार हमला कर दिया. जिससे सुभाष की मौके पर ही मौत हो गई.


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद? फोन की बैटरी खत्म करने वाले 10 ऐप्स