Breaking
Thu. Nov 27th, 2025

76वें संविधान दिवस पर विश्वविद्यालय में किया गया संविधान प्रस्तावना का वाचन

76वें संविधान दिवस पर विश्वविद्यालय में किया गया संविधान प्रस्तावना का वाचन
खबर शेयर करें..

76वें संविधान दिवस पर विश्वविद्यालय में किया गया संविधान प्रस्तावना का वाचन

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // 76वें संविधान दिवस के अवसर पर इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया। कुलपति प्रो.डॉ. लवली शर्मा के निर्देशन एवं छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. देवमाईत मिंज के मार्गदर्शन में कैंपस 01 स्थित राजकुमारी इन्दिरा की प्रतिमा के समक्ष संविधान दिवस मनाया गया।

लोक संगीत एवं कला संकाय के अधिष्ठाता प्रो. राजन यादव ने संविधान प्रस्तावना का वाचन किया जिसे विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं शोधार्थी–विद्यार्थियों ने दोहराया। इस दौरान प्रो. राजन यादव ने बताया कि 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने भारतीय संविधान को अपनाया, जिसने भारत को एक संप्रभु, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक गणराज्य का दर्जा दिया। संविधान ने न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व की गारंटी देकर एकता और अखंडता को मजबूत किया।76वें संविधान दिवस पर विश्वविद्यालय में किया गया संविधान प्रस्तावना का वाचन

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

इस अवसर पर अधिष्ठाता संगीत संकाय प्रो. नमन दत्त, अधिष्ठाता लोक संगीत एवं कला संकाय प्रो. राजन यादव व अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. देवमाईत मिंज सहित शिक्षकगण, अधिकारीगण, संगतकारगण, कर्मचारीगण, एनएसएस के स्वयं सेवक एवं अधिकारीगण तथा शोधार्थी–विद्यार्थीगण उपस्थित थे।




खबर शेयर करें..

Related Post

Leave a Reply

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!