छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़। खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिला भाजपा के द्वारा खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भाजपा के सभी शक्ति केंद्रों के प्रभारियों संयोजकों व सहसंयोजकों की बैठक खैरागढ़ स्थित राममंदिर में आयोजित की गई।
विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आयोजित की गई इस बैठक में विशेष रूप से प्रदेश से पहुंचे क्षेत्रीय संगठन प्रभारी अजय जामवाल ने खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी शक्ति केन्द्रों के प्रभारियों संयोजकों व सहसंयोजकों सहित जिला भाजपा के पदाधिकारियों तथा कार्यकारिणी सदस्यों की उपस्थिति में बैठक में बूथ को कैसे मजबूत किया जाए इसको लेकर पार्टी संगठन की योजना सभी के सामने रखते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को बूथ स्तर पर आयोजित किये जाएं।

यह भी पढ़ें: आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता-सहायिकाओं ने खोला मोर्चा..किया कलेक्टर कार्यालय का घेराव.. |
बूथ को मजबूत करने की योजना बताकर उन्होंने शक्ति केन्द्र प्रभारियों संयोजकों व सहसंयोजकों को बूथ पर कार्य करने का लक्ष्य भी दिया। प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने सबका परिचय लेते हुए सभी को संगठन में अपनी बात रखने का अवसर दिया व शक्ति केन्द्रों व बूथों में होने वाली समस्याओं की जानकारी भी ली।
इस दौरान जिला अध्यक्ष घम्मन साहू, संभाग प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी, जिला प्रभारी राकेश यादव, विधानसभा प्रभारी सियाराम साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, पूर्व विधायक कोमल जंघेल सहित जिला एवं मोर्चा प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, सभी मंडलों के अध्यक्ष, शक्ति केन्द्रों के प्रभारी, संयोजक व सहसंयोजक गण मौजूद रहे।.
