जर्जर हुआ स्कूल भवन किराए के भवन में पढ़ रहे बच्चे, प्रशासन से की नया भवन बनाने का मांग
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // जर्जर हुआ स्कूल भवन जिसके बाद अब किराए के भवन में बच्चे पढ़ रहे है। jcp और cks के कार्यकर्ता ने प्रशासन से की नया भवन बनाने का मांग की है।
मिली जानकारी अनुसार जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई के वनांचल क्षेत्र के बैगा साल्हेवारा प्राथमिक शाला भवन पूरा जर्जर हो गया है कभी भी छत गिर सकता है और स्कूल के बच्चे किराए के भवन में पढ़ रहे हैं
इसका निरीक्षण करने जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के कार्यकर्ता पहुंचे थे।
जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के जिला संयोजक राकेश साहू ने बताया कि बैगा साल्हेवारा गांव के प्राथमिक शाला भवन पूरा जर्जर हो गया है। छत कभी भी गिर सकता है स्कूल गांव के किराए के भवन में संचालित हो रहा है लेकिन प्रशासन सुध नहीं ले रही दारू भट्ठी भवन एक महीने में तैयार हो जाता है लेकिन स्कूल भवन क्यों नहीं? स्कूल भवन लगभग 2007 में बना है और काफी जर्जर हो चुके है कभी भी गिर सकता लेकिन स्कूल शिक्षा विभाग ध्यान नहीं दे रहे।
जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और cks के कार्यकर्ताओ ने प्रशासन से स्कूल भवन जल्द से जल्द बनाने की मांग कि। अगर प्रशासन सुध नहीं ली तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी ।![]()
| रिपोर्ट : कैलाश चतुर्वेदी, गंडई |


