Breaking
Mon. Oct 20th, 2025

राज्यपाल के गोद ग्राम से शैक्षणिक भ्रमण हेतु पहुंचे बच्चों को कुलपति ने संगीत की शिक्षा लेने किया प्रेरित, बच्चों ने राज्यगीत व पचरा गाकर सुनाया

खबर शेयर करें..

राज्यपाल के गोद ग्राम से शैक्षणिक भ्रमण हेतु पहुंचे बच्चों को कुलपति ने संगीत की शिक्षा लेने किया प्रेरित, बच्चों ने राज्यगीत व पचरा गाकर सुनाया

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // राज्यपाल के गोद ग्राम सोनपुरी के प्राथमिक शाला के बच्चें सोमवार को इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ शैक्षणिक भ्रमण करने पहुंचे। इस दौरान कुलपति महोदया प्रो.(डॉ.) लवली शर्मा ने बच्चों को संगीत की शिक्षा लेने के लिए प्रेरित किया।

नन्हें बच्चों ने कुलपति को राज्यगीत सहित जस–पचरा गाकर सुनाया। कुलपति महोदया ने सभी बच्चों को अपनी रुचि अनुसार संगीत, नृत्य, वादन एवं विभिन्न कलाओं की शिक्षा लेने के लिए प्रेरित किया और मन लगाकर पढ़ाई करने की बात कही।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

इसी तरह शनिवार को बेमेतरा जिले के ग्राम भटगांव से विश्वविद्यालय का भ्रमण करने पहुंची कक्षा 12वीं की छात्राओं को भी कुलपति ने संगीत शिक्षा के महत्व की जानकारी देते हुए उन्हें संगीत एवं कला की शिक्षा लेने हेतु प्रेरित किया।

छात्राओं ने भी संगीत एवं कला की शिक्षा लेने हेतु अपनी इच्छा जाहिर की और विश्वविद्यालय में प्रवेश लेकर पढ़ाई करने की बात कही। IKSVV

भारतीय संस्कृति एवं संगीत–कला को आगे बढ़ाने कुलपति निरंतर प्रयासरत हैं और अधिक से अधिक बच्चें इसकी शिक्षा ले सके इसके लिए लगातार स्कूली बच्चों को प्रेरित कर रही हैं।

The Vice Chancellor encouraged the children who had come for an educational tour from the Governor’s adopted village to take up music lessons




खबर शेयर करें..

Related Post

Leave a Reply

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!