Breaking
Tue. Dec 30th, 2025

शादी में देरी से खफा था छोटा भाई ने की बड़े भी की हत्या , फरार आरोपी को पुलिस ने 48 घंटे में दबोचा

शादी में देरी से खफा था छोटा भाई ने की बड़े भी की हत्या , फरार आरोपी को पुलिस ने 48 घंटे में दबोचा
खबर शेयर करें..

शादी में देरी से खफा था छोटा भाई ने की बड़े भी की हत्या , फरार आरोपी को पुलिस ने 48 घंटे में दबोचा

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // खैरागढ़ के जालबांधा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रेंगाकठेरा में 16 मई को हुई दिल दहला देने वाली हत्या की घटना सामने आई ।  बता दें की छोटे भाई ने बड़े भाई की बीती रात मामूली सी बात पर हत्या कर दी।  पुलिस ने 48 घंटे के भीतर अपने ही सगे बड़े भाई की बेरहमी से हत्या कर फरार चल रहे आरोपी राकेश मंडावी (27 वर्ष) को ओपी जालबांधा पुलिस ने रविवार को ग्राम पवंतरा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी राकेश मंडावी ने अपने जुर्म को स्वीकार करते हुए बताया कि वह अपने भाई से शादी की बात को लेकर लंबे समय से नाराज था। आवेश में आकर उसने यह घातक कदम उठाया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। CG Crime News

मामूली विवाद बना जानलेवा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक प्रदीप मंडावी (36 वर्ष) अपने छोटे भाई राकेश मंडावी की शादी कराने में विलंब कर रहा था। इसी बात से नाराज राकेश ने 16 मई की दोपहर लकड़ी के बल्ली से अपने भाई पर ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे मौके पर ही प्रदीप की मौत हो गई। घटना की जानकारी गांव की शांति बाई और अन्य ग्रामीणों ने पुलिस को दी।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी खैरागढ़ तथा ओपी प्रभारी विरेंद्र चंद्राकर अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। साक्ष्य एकत्रित करने के बाद अपराध क्रमांक 151/2025 धारा 103 (1) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।शादी में देरी से खफा था छोटा भाई ने की बड़े भी की हत्या , फरार आरोपी को पुलिस ने 48 घंटे में दबोचा CG Crime News

शादी में देरी से खफा था छोटा भाई ने की बड़े भी की हत्या , फरार आरोपी को पुलिस ने 48 घंटे में दबोचा

मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी

हत्या के बाद से आरोपी फरार था लेकिन 18 मई को सूचना मिली कि आरोपी ग्राम पवंतरा में छिपा हुआ है। तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा। जहां पूरे अभियान में ओपी प्रभारी विरेन्द्र चंद्राकर के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक एम.एल. भांडेकर, प्रधान आरक्षक रघुनाथ सिदार, आरक्षक सूरज शर्मा, राजेन्द्र नेताम तथा साइबर सेल से आरक्षक त्रिभुवन यदु की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस की तत्परता और सटीक रणनीति से एक जघन्य अपराध का खुलासा कर समाज में विश्वास बहाल किया गया। CG Crime News

The younger brother was upset with the delay in marriage and killed the elder brother, the police caught the absconding accused within 48 hours




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!