Breaking
Thu. Jan 1st, 2026

भारतीय सेना अग्निवीर में चयनित युवाओं का मुढ़ीपार में जोरदार अभिनंदन

भारतीय सेना अग्निवीर में चयनित युवाओं का मुढ़ीपार में जोरदार अभिनंदन The youth selected in Indian Army Agniveer were warmly welcomed in Mudhipar
खबर शेयर करें..

भारतीय सेना अग्निवीर में चयनित युवाओं का मुढ़ीपार में जोरदार अभिनंदन

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // भारतीय सेना अग्निवीर में चयनित युवाओं का ग्राम पंचायत मुढ़ीपार में जोरदार अभिनंदन किया गया। मिनी स्टेडियम पटेल अकेडमी मुढ़ीपार द्वारा प्रशिक्षण उपरांत तीन युवा मनीष बर्मन मुढ़ीपार, चंद्रभान वर्मा और सुग्रीव नेताम ने अपने कैरियर की ऊंची उड़ान भरते हुए इस गौरवशाली पद को प्राप्त किया। जवानों के भव्य स्वागत के लिए ग्रामीणजन और युवाओं के साथ जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। agniveer indian army

पटेल अकैडमी मुढ़ीपार के महेंद्र पटेल ने बताया कि एसपी त्रिलोक बंसल के मार्गदर्शन और सहयोग उनको प्रेरणा मिलती है। जनप्रतिनिधियों ने अपने उद्बोधन में चयनित युवाओं को बधाई देते हुए अन्य युवाओं को अनुशासित रहकर सफलता प्राप्त करने को प्रेरित किया।भारतीय सेना अग्निवीर में चयनित युवाओं का मुढ़ीपार में जोरदार अभिनंदन The youth selected in Indian Army Agniveer were warmly welcomed in Mudhipar agniveer indian army

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

लगातार अथक मेहनत से मुढ़ीपार से ही नहीं बल्कि दसियों किलोमीटर दूर अनेक गावों से प्रशिक्षार्थी प्रशिक्षण लेने आते हैं। साथ ही शासकीय सेवा से समय निकालकर युवक-युवतियों को निःशुल्क प्रशिक्षण देने के लिए महेंद्र पटेल की भूरि-भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम में कुमेश साहू, राजेश साहू, राजा सिन्हा, चैतराम वर्मा और चंद्रकांत सिन्हा के साथ बड़ी संख्या में युवा महिलाएं और बच्चे शामिल हुए। agniveer indian army

The youth selected in Indian Army Agniveer were warmly welcomed in Mudhipar : agniveer indian army




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!