Breaking
Fri. Jul 4th, 2025

एक ही रात में चोरों ने दी 3 ज्वेलरी दुकानों से चोरी की घटना को अंजाम..एक ही गैग की आशंका..जांच में जुटी पुलिस

एक ही रात में चोरों ने दी 3 ज्वेलरी दुकानों से चोरी की घटना को अंजाम..जांच में जुटी पुलिस
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़// खैरागढ़ में एक ही रात में तीन सराफा दुकानों में चोरी की वारदात हुई है। तीनों चोरियों को एक ही गैंग द्वारा अंजाम देने की आशंका है। इसकी वजह चोरी का एक ही तरीका है। सभी दुकानों के शटर को राड जैसी चीज से उखाड़ा गया है। इसके बाद भीतर दाखिल होकर चोरी गई है। तीनों दुकान से करीब 4 लाख रुपए के गहनों की चोरी हुई है। घटना  शुक्रवार-शनिवार दरमियानी रात का है। crime

पुलिस ने बताया कि किल्ला पारा में के उज्जवल ज्वेलर्स से आरोपियों ने करीब 17500 के चांदी की अंगूठी व आर्टिफिशियल ज्वेलरी की चोरी की है। दुकानदार रोज महंगे जेवर अपने साथ घर ले जाता है। इसके चलते बड़ा नुकसान नहीं पहुंचा है। इसके अलावा गल्ले में रखे कुछ नकदी भी चोर ले गए हैं। crime

Sachin patel study point

इसी रात बाजार अतरिया के ताम्रकार ज्वेलर्स और सोनी ज्वेलर्स का ताला तोडक़र अज्ञात आरोपियों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। ताम्रकार ज्वेलर्स व रामकुमार सोनी की ज्वेलरी दुकान का ताला तोडक़र कीमती सामानों की चोरी कर ली है। ताम्रकार ज्वेलर्स से साढ़े 3 किलो के चांदी के जेवर की चोरी की गई है, जिसकी कीमत 2.60 लाख रुपए है। इसी तरह पास ही स्थित सोनी ज्वेलर्स से 27 हजार के चांदी के आभूषणों की चोरी की गई है।  मामले की जानकारी होते ही एएसपी नेहा पांडेय सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों दुकानों की बारीकी से छानबीन की है। crime

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
एक ही रात में चोरों ने दी 3 ज्वेलरी दुकानों से चोरी की घटना को अंजाम..जांच में जुटी पुलिस
शटर तोड़ कर चोरी..

खुला देख  एक दुकानदार ने लगाई आवाज फिर घर पहुँच दी जानकारी

बताया जा रहा है कि किराया भंडार के मालिक ने दुकान को रात्रि में खुला देखकर दुकानदार को आवाज लगाई लेकिन जवाब नहीं मिलने पर दुकानदार के घर पहुंचकर घटना की जानकारी दी जिसके बाद दुकानदार फौरन मौके पर पहुंचे। अज्ञात चोरों का पता लगाने पुलिस टीम के साथ डाग स्क्वॉड, सायबर व फोरेंसिक टीम भी पहुंची थी। चोर का पता लगाने पुलिस सीसीटीवी का फुटेज खंगालने में लगे हुये हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध आईपीसी की धारा 379, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।


kishor soni 2
रिपोर्ट: किशोर सोनी, खैरागढ़
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..9407957001


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!