Breaking
Thu. Apr 17th, 2025

झीरम घाटी के दिवंगत कांग्रेस नेताओं और शहीद जवानों को दी सामूहिक श्रद्धांजलि

झीरम घाटी के दिवंगत कांग्रेस नेताओं और शहीद जवानों को दी सामूहिक श्रद्धांजलि
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// झीरम घाटी के दिवंगत कांग्रेस नेताओं और शहीद जवानों को दी सामूहिक श्रद्धांजलि दी गई।

आज से 10 वर्ष पूर्व 25 मई 2013 को बस्तर के झीरमघाटी में पूर्व सांसद महेंद्र कर्मा सहित वरिष्ठ नेताओं, तथा सुरक्षा जवानों पर नक्सलियों ने हमला कर दिया था, जिसमें बहुत से लोगों की मृत्यु हो गई थी, उक्त घटना में दिवंगत नेताओं और शहीद जवानों को स्थानीय रेस्ट हाउस गंडई में आज शाम 5 बजे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रमेश साहू के नेतृत्व में दो मिनट का मौन धारणकर झीरमघाटी कांड में अपने प्राणों की आहुति देने वालों के प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

study point kgh

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रमेश साहू ने कहा की इस घटना में छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेता विद्याचरण शुक्ल, नंदकुमार पटेल, महेंद्र कर्मा , उदय मुदलियार, योगेंद्र शर्मा सहित कई वरिष्ठ नेता और सुरक्षा बलों के हमारे जाबाज जवान शहीद हुए थे, जिसकी स्मृति में 25 मई को हर वर्ष झीरम श्रद्धांजलि दिवस’ मनाया जाता है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अय्यूब कुरैशी ने कहा की भाजपा के रमन सरकार के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा परिवर्तन यात्रा निकाले थे। जिस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे हमारे नेताओ और सुरक्षा जवानों को घेरकर बर्बरता पूर्वक हमला किया गया था। झीरम घाटी में हुई यह घटना उस समय की सबसे हृदय विदारक घटना थी।झीरम घाटी के दिवंगत कांग्रेस नेताओं और शहीद जवानों को दी सामूहिक श्रद्धांजलि

विधायक प्रतिनिधि विनोद ताम्रकार ने कहा कि झीरम घाटी में शहीद हुए नेताओ एवं सुरक्षा जवानों की उचित जांच केंद्रीय एजेंसी द्वारा अभी तक नही करा पाई है। जिससे शहिद परिवारों को आज तक न्याय नहीं मिल पाया है। 25 मई 2013 की यह घटना दिल दहला देने वाली घटना ने उस दौर में सभी को झकझोर करके रख दिया था।


यह भी पढ़ेंप्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों का रुके हुए राशि का तत्काल अविलंब भुगतान करें: नरेंद्र सोनी 


कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष रमेश साहू, विधायक प्रतिनिधि विनोद ताम्रकार,पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अय्यूब कुरैशी, वरिष्ठ कांग्रेसी मन्नू चंदेल,नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन, जनपद सदस्य रिखी राम पटेल, दामोदर जायसवाल, कमलेश यादव, बालकिशन यादव, विधायक प्रवक्ता अमित टंडन, अशरफ सिद्धिकी, सरपंच पूरन मरकाम, राजेंद्र झारिया, हेमलता ठाकुर, मंजू नेताम, लता देवांगन, झंगलु साहू, डोमार राम साहू, बैसाखू साहू सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन ,गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?