Breaking
Sun. Oct 13th, 2024

गौठान योजना से महिला समूह की माताएं हो रही है समृद्ध: गुलशन तिवारी

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// युवा कांग्रेस का मेरा गौठान मेरा अभिमान कार्यक्रम के अंतर्गत जिला युवा कांग्रेस केसीजी की टीम 24 मई बुधवार को ग्राम पंचायत पथर्रा स्थित गौठान पहुंची गौठान में कार्यरत महिला समूह की माताओं को श्रींफल देकर सम्मानित किया गया साथ ही गौठान का निरीक्षण किया गया।

विज्ञापन..

ग्राम पंचायत पथर्रा के गौठान में देशी एवं ब्रायलर किस्म का मुर्गी पालन के साथ-साथ उन्नत किस्म का वर्मी कंपोस्ट खाद का उत्पादन किया जा रहा है समूह की महिलाएं वर्मी कंपोस्ट व मुर्गी पालन कर हजारों रुपए का लाभ अर्जित कर रहे हैं।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री रणजीत सिंह चंदेल ने कहा कि सरकार की योजना का लाभ प्रदेश के प्रत्येक व्यक्तियों को मिल रहा है मंडी अध्यक्ष संजू सिंह चंदेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार किसानों और गरीबों की सरकार है। भाजपा के नेता गौठान में जाकर बरगलाने का कार्य कर रही है परंतु छत्तीसगढ़ की जनता उनके बातों पर आने वाली नहीं है।

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

गौठान योजना से महिला समूह की माताएं हो रही है समृद्ध: गुलशन तिवारी

पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद ताम्रकार ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार महिला समूह को सशक्त बनाने का कार्य कर रही है जिसके अंतर्गत गौठान के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है. ब्लॉक अध्यक्ष रमेश साहू ने कहा कि महिला समूह के माध्यम से आसानी से ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है जिसके माध्यम से विभिन्न रोजगार मुखीकार्य समूह की माताएं संचालित कर लाभ अर्जित कर रही है।


  यह भी पढ़ेंझीरम घाटी के दिवंगत कांग्रेस नेताओं और शहीद जवानों को दी सामूहिक श्रद्धांजलि


यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुलशन तिवारी ने कहा कि गौठान योजना के माध्यम से समूह की माताएं समृद्ध हो रही है व हजारों रुपए प्रतिमाह कमा रही है आज भाजपा के पास किसी प्रकार का कोई मुद्दा नहीं है 

जिसकी वजह से वे लोग गौ माता पर राजनीति कर रहे हैं कार्यक्रम में आशीष देवांगन अशरफ सिद्दीकी ब्लॉक अध्यक्ष कोमल साहू सरपंच हिस्सेदार छेदेया व सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता व महिला समूह की माताएं शामिल हुई।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन ,गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!