Breaking
Wed. Apr 9th, 2025

आमने-सामने टकराए दो ट्रेन.. 1 लोको पायलट की मौत..5 गंभीर, कई ट्रेनें रद्द

आमने-सामने टकराए दो ट्रेन.. 1 लोको पायलट की मौत..5 गंभीर, कई ट्रेनें रद्द
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 बिलासपुर। दक्षिण-पूर्व रेलवे एसईसीआर के बिलासपुर रेल मंडल के सिंहपुर पर भीषण रेल हादसा हो गया। जिसमें एक लोको पायलट की मौत हो गई है। जबकि 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। रेलवे प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर 1072 जारी किया है। फिलहाल रेल यातायात बाधित है, जिसके कारण कटनी और बिलासपुर की ओर से आने-जाने वाली यात्री ट्रेनों और मालगाड़ियों को रोका गया है। बचाव कार्य चल रहा है, जल्द ही आवागमन दोबारा शुरू किया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को सुबह करीब 7ः30 बजे सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी से बिलासपुर से आ रही दूसरी मालगाड़ी सिग्नल ओवरशूट कर टकरा गई। इस दौरान एक अन्य मालगाड़ी वहीं से गुजर रही थी, हादसे वाली दोनों मालगाड़ी के डिब्बे तीसरी मालगाड़ी पर जा गिरे और इंजन में आग लग गई। हादसे में मौके पर ही एक लोको पायलट की मौत हो गई वहीं घायल 5 लोको पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें शहडोल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजूक बताई जा रही है।

study point kgh

जो मालगाड़ी खड़ी थी, उसमें पीछे की तरफ लगे इंजन में लोको पायलट राजेंद्र प्रसाद और सहायक लोको पायलट ऋतु राज सिंह थे। इंजन में पीछे से टक्कर लगते ही राजेंद्र प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ऋतु राज सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनकी हालत गंभीर है। बता दें कि हादसे के बाद मालगाड़ी के डिब्बे भी पटरी से उतर गए। घटना की सूचना मिलते ही बिलासपुर रेल मंडल के अधिकारी-कर्मचारी मौके के लिए रवाना हो गए। वहीं स्थानीय प्रशासन की मदद से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

रद्द की गई गाड़ियां..

  1. बिलासपुर से शहडोल के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08740 बिलासपुर-शहडोल मेमू आज रद्द रहेगी।
  2. शहडोल से अम्बिकापुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08749 शहडोल-अम्बिकापुर मेमू आज रद्द रहेगी।
  3. अम्बिकापुर से अनुपपुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08758 अम्बिकापुर-अनुपपुर मेमू आज रद्द रहेगी।
  4. अनुपपुर से मनेंद्रगढ़ के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08759 अनुपपुर-मनेंद्रगढ़ मेमू आज रद्द रहेगी।
  5. मनेंद्रगढ़ से अम्बिकापुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08757 मनेंद्रगढ़-अम्बिकापुर मेमू आज रद्द रहेगी।
  6. अम्बिकापुर से शहडोल के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08750 अम्बिकापुर-शहडोल मेमू आज रद्द रहेगी।
  7. शहडोल से बिलासपुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08739 शहडोल-बिलासपुर मेमू आज रद्द रहेगी।
  8. अम्बिकापुर से शहडोल के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 18576 अम्बिकापुर-शहडोल आज रद्द रहेगी ।
  9. शहडोल से अम्बिकापुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 18755 शहडोल-अम्बिकापुर मेमू आज रद्द रहेगी ।
  10. बिलासपुर से इंदौर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस आज रद्द रहेगी ।

इन ट्रेनों को किया गया रिशेड्यूल

  1. दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 20847 दुर्ग-ऊधमपुर एक्सप्रेस को आज 2 घंटे विलंब से रवाना की जाएगी।

गंतव्य से पहले रद्द की गई गाड़ियां

  1. ट्रेन नंबर 08747 बिलासपुर-कटनी को पेंड्रारोड में रद्द
  2. ट्रेन नंबर 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर को बिजुरी में रद्द ।
  3. ट्रेन नंबर 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर को जबलपुर मण्डल में रद्द ।

मार्ग परिवर्तित गाड़ियां

  1. बरौनी से 18 अप्रैल को रवाना हुई ट्रेन नंबर 15231 बरौनी-गोंदिया
  2. अजमेर से 18 अप्रैल को रवाना हुई ट्रेन नंबर 18208 अजमेरदुर्ग


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?