छत्तीसगढ़ क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // सरकारी शराब पर कोचीयागिरी करते एक आरोपी को खैरागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 5.940 लीटर अवैध शराब कीमती 2640/-रूपयें को जप्त कर न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजी गयी।
मिली जानकारी अनुसार अम्बेडकर वार्ड में वार्ड नं 18 के पास आरोपी संतोष चंद्राकर पिता चिंताराम चंद्राकर उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड नं. 18 बस स्टेण्ड के पीछे से रेड कार्यवाही कर कुल 33 पौवा देशी प्लेन शराब 5.940 एमएल कीमत 2,640/- को जप्त कर आरोपी को धारा 34(2) आबकारी एक्ट तहत अपराध 187/2023 गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही मे थाना खैरागढ़ स्टाफ उनि0 शक्ति सिंह, प्र0आर0 492 गिरीश कुमार निषाद,, डुलेश्वर साहू, लक्ष्मण साहू, मणिशंकर वर्मा, रधिका साहू की अहम भूमिका रही है।