Breaking
Sat. Dec 21st, 2024

अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई..लगी आग..3 लोगों की जलकर मौत..मिला कंकाल

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 बिलासपुर//  रतनपुर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात हुए सड़क हादसे के दौरान कार में भीषण आग लग गई। इस हादसे में कार सवार 3 लोगों की जिंदा जल जलकर मौत हो गई। आग ने कार को इतनी तेजी से अपनी चपेट में लिया कि कार सवारों को अपनी जान बचाने तक का मौका नहीं मिल पाया। तीनों के कंकाल कार से बरामद हुए हैं। मरने वालों में दो युवक और एक युवती शामिल है।

मृतकों में एक की पहचान शाहनवाज खान के रूप में हुई है, जो पत्रकार था। वहीं दूसरे मृतक का नाम अभिषेक करें था। युवती की पहचान नहीं हो पाई है। तीनों बिलासपुर से रतनपुर की ओर जा रहे थे। तभी खेटा गांव और पोड़ी के बीच स्थित देसी मसाला दुकान के पास हादसा हो गया।

विज्ञापन..

घटना शनिवार रात रात 1-2 के बीच की बताई जा रही है। पोंड़ी गांव में मसाला दुकान के आगे कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में देखते ही देखते आग लग गई और कार सवार जिंदा ही जल गए। आग इतनी भीषण थी कि उनकी हड्डियां तक जलकर राख हो गई।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

राहगीरों ने अपने स्तर पर लोगों को बचाने का प्रयास जरूर किया, लेकिन वे भी कुछ नहीं कर सके। कार का नंबर सीजी 10 बीडी 7861 है। पुलिस की जांच में पता चला है कि कार मृतक शाहनवाज के नाम से रजिस्टर्ड है। कार के भीतर 3 शवों की हड्डियां दिखाई दे रही हैं। बिलासपुर से एफएसएल टीम बुलाई गई है। सैंपल एकत्रित कर जाच के लिए भेजे गए।


source


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
अब WhatsApp पर कर सकते हैं ChatGPT का इस्तेमाल, जानें तरीका जाने क्या है PAN 2.0 PAN 2.0: इनकम टैक्स की साइट से करें Online Apply.. कंफर्म ट्रेन टिकट पाने इन जगहों से टिकट बुक मिलेंगे कई ऑफर्स भी Cyber Crime: बढ़ते साइबर क्राइम..जारी किए ये निर्देश