Breaking
Fri. Jul 4th, 2025

बेंगलोर यूथ फेस्टिवल से लौटते विवि के स्टूडेंट का बस ब्रेकर में उछला, कैंपस लौटने पर ड्राइवर और कंडक्टर की धुनाई..विवि प्रशासन की दिखी लापरवाही

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // बेंगलोर मे आयोजित यूथ फेस्टिवल से लौटने के दौरान 1 मार्च को कर्नाटक के समीप विजयनगरम मे ड्राइवर ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए ब्रेकर में बस दौड़ा दी, इससे बस की छत का हिस्सा टूटकर स्टूडेंट पर गिरा। और 18 स्टूडेंट घायल हो गए। इस हादसे के साथ ही विवि प्रशासन की लापरवाही भी सामने आई है।

खैरागढ़ के इंदिरा कला संगीत विश्व विद्यालय के 38 स्टूडेंट कर्नाटक में बेंगलोर मे आयोजित यूथ फेस्टिवल में शामिल होने गए थे। प्रोग्राम के बाद 1 मार्च को स्टूडेंट बस से खैरागढ़ लौट रहे थे। बताया गया कि इस दौरान देर रात को विजयनगरम मे बस चालक ने लापरवाही से ब्रेकर में रफ्तार बस को दौड़ा दिया। इससे बस की छत वाला कुछ हिस्सा टूटकर स्टूडेंट पर गिर गया और इससे 15 से 18 स्टूडेंट को चोंटे लगी। घायल स्टूडेंट का रास्ते में ही प्राथमिक उपचार कराया। और फिर घायल हालत मे ही स्टूडेंटस को लेकर वापस निकल गए। वही दूसरी ओर इस हादसे का प्रशासन से लेकर विश्वविद्यालय कैम्पस मे कोई भी भनक नहीं था।

Sachin patel study point

वही ज़ब स्टूडेंट 3 मार्च की देर शाम को यूनिवर्सिटी कैंपस पहुंचे। इसके बाद आक्रोशित स्टूडेंटों ने बस ड्राइवर और कंडक्टर की धुनाई कर दी और देखते ही देखते यूनिवर्सिटी कैंपस में हडक़ंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। बस से लौटे घायल स्टूडेंट को देखकर कैंपस में मौजूद दूसरे छात्र भी आक्रोशित हो गए।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

लापरवाही: घायल छात्रों का इलाज विवि कैम्पस मे ही..3 घंटे बाद ले गए अस्पताल 

बस विश्वविद्यालय परिसर मे पहुंचने पर घायल छात्रों का उपचार विश्वविद्यालय के स्वास्थ परीक्षण केंद्र मे ही शुरू कराया गया। जबकि घायल छात्र सहमे से और दर्द से परेशानी को देखते हुए त्वरित अस्पताल ले जाने जरूरत दिखी लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने लापरवाही दिखाते स्वास्थ्य परिक्षण कक्ष मे ही ड्रिप लगाकर रखे रहे। हालांकि 2-3 घंटे बाद सिविल अस्पताल मे दाखिल किया गया।

इतना बड़ा हादसा फिर भी प्रशासनिक कोई खबर नहीं

विश्वविद्यालय के छात्रों को इसने बड़े हादसे से गुजरना पड़ा। 1 मार्च की रात मे विजयनगरम मे दुर्घटना हुआ और वही अस्पताल मे प्राथमिक तौर से इलाज किया गया। लेकिन बताया गया है कि अस्पताल मे घायल स्टूडेंटस को अब्जर्वेशन मे रखने कहा लेकिन विवि प्रबंधन ने इतनी लम्बी दूरी घायलों को बस मे सफर करने चल निकले। जबकि इसकी खबर किसी को नहीं दी गई।

ड्रायवर नशे मे था और रफ़्तार से दौड़ा दिया ब्रेकर मे बस 

इस पूरे मामले में घायल स्टूडेंट्स ने बताया कि बस चालक और कंडक्टर नशे की हालत में थे। इनकी लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। बताया कि बस रफ्तार में थी। इसके बाद भी ब्रेकर में धीमा करना छोडक़र दौड़ा दी। इस वजह से बस की छत का कुछ टूकड़ा छात्रों पर गिरा। इस दौरान ज्यादातर छात्र-छात्राएं नींद में थे।

विवि की लापरवाही: भोजन करने जहां रुके थे, वहां पर लोकल लडक़े बस में आकर घुस गए थे, विवि के स्टूडेंट्स की सुरक्षा पर नहीं दिया गया ध्यान

इस घटना में किसी छात्र के गर्दन टेढ़ी हो गई है तो किसी के सिर पर चोट लगी है। स्टूडेंट ने विवि प्रबंधन पर घोर लापरवाही बरतने और हादसे के बाद उपचार में ढिलाई बरतने का आरोप लगाया। स्टूडेंट ने बताया कि रास्ते में एक जगह पर भोजन करने रुके थे तब लोकल के लडक़े बस में चढ़ गए थे। जबकि बस में छात्राएं भी मौजूद थीं।

स्टूडेंट्स का कहना है कि विवि प्रबंधन ने पैसे बचाने के चक्कर में 40 से अधिक स्टूडेंट्स को इतने दूर बस में भेजा। जबकि अन्य राज्यों के छात्र प्लेन से प्रोग्राम में पहुंचे थे। विवि के पीआरओ विनोद डोंगरे ने बताया कि फेस्टिवल से लौटते वक्त छात्रों के घायल होने की सूचना मिली है।


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!