Breaking
Thu. Sep 11th, 2025

बेमौसम बारिश ने अप्रैल माह की गर्मी को किया ठंडा

बेमौसम बारिश ने अप्रैल माह की गर्मी को किया ठंडा
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // नगर में 26 अप्रैल से सक्रिय हुए मौसम ने लोगों को चकाचौंध कर दिया है। बारिश ने बैसाख माह में सावन की याद दिला दी है। शनिवार 29 अप्रैल शाम में घनघोर काली घटाओं से रात्रि सा छा गया वहीं बिजली की चमक एवं गड़गड़ाहट ने लोगों को हैरान कर दिया।

वहीं रविवार 30 अप्रैल को प्रातः 4:00 बजे से बारिश लगातार हुई जो दिन भर बूंदाबांदी होते रहा,, वैशाख माह में यूं तो तेज धूप के साथ लू चलने लगती है लेकिन बार-बार मौसम का अंदाज बदला हुआ है, बैसाख माह के गर्म सीजन में मानसून का नजारा देखने को मिल रहा है।बेमौसम बारिश ने अप्रैल माह की गर्मी को किया ठंडा

  आपके क्षेत्र की खबरचंद्र सागर जी का मनाया गया 25 वा: दीक्षा महोत्सव..आचार्य विद्यासागर पुनः छुईखदान पहुंचे

दिनभर हुए बारिश से लोग अपने घर व दुकान में स्थाई रूप से बने रहे,वही होटलों में लोगों को चाय नाश्ता करते दिनभर देखा गया, रविवार को गंडई सप्ताहिक बाजार होने के कारण व्यापार भी प्रभावित हुआ।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

वहीं दिनभर रुक-रुक कर हुए बारिश के पानी सड़कों व अन्य स्थानों पर भर गया जिससे इस क्षेत्र की तरफ आने जाने वाले राहगीरों व वाहन चालकों को परेशान होते भी देखा गया, वर्षा का दौर रुक रुक कर देर शाम तक जारी रहा।. Unseasonal rain cooled the heat of April


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन ,गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!