Breaking
Sun. Feb 16th, 2025

पं. प्रदीप मिश्रा के शिवमहापुराण कथा को लेकर ग्रामीणों ने दिख रहा जबरदस्त उत्साह

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई- पंडरिया // गंडई में आगामी 18 जून से अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पंडित प्रदीप मिश्रा के द्वारा शिवमहापुराण का कार्यक्रम होने जा रहा है, उक्त कार्यक्रम में लाखों की संख्या में भीड़ आने की संभावना जताई जा रही है जिसके चलते समिति हर पहलू पर ध्यान दे रही है जैसे जैसे समय नजदीक आते जा रहा है।

समिति को हर वर्ग के लोगो का भरपूर सहयोग मिलने लगा है। शिव महापुराण के लिए नगर के कन्या स्कूल में भोजन भंडारे की व्यवस्था किये जाने का प्रस्ताव किया गया था। उक्त कार्यक्रम स्थल से महज 800 मीटर की दूरी पर कन्या स्कूल स्थित है जिसके चलते भक्तों को भंडारे में आने जाने में सहूलियत होगी पर उक्त कन्या स्कूल के मैदान में विडंबना ये थी कि पुरा मैदान कटीले झाड़ियो से भरा पड़ा था जिसकी सफाई किया जाना अनिवार्य था। Shiv Mahapuran Pandit Pradeep Mishra 

विज्ञापन..

इसे भी पढ़ें: 25 एकड़ जमीन दान में देने वाली समाजसेवी परेटन बाई साहू नही रहे

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

श्रम दान से लोगों ने की सफाई 

उक्त बातों को ध्यान में रखते हुए लगभग 10 से 15 गाव के ग्रामीण लगभग 200 सौ की संख्या में 21 जून मंगलवार को अपने साथ रापा,कुदाली एवम अन्य जरूरी सामान लेकर सुबह 9 बजे स्वस्फूर्त हो कर समिति के सदस्यों के साथ पहुचे और श्रम दान करते हुए दोपहर 2 बजे तक मैदान की पूरी साफ सफाई किये है और कटीले झाड़ियो की सफाई किये। श्रम दान कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि ये हमारे लिए खुशी की बात है कि शिवमहापुराण कथा में हमे भी सहयोग करने का अवसर प्राप्त हुआ है।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन, गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें.. 7415791636



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
भारतीय खिलाड़ी जो पहली बार खेलने जा रहे है चैंपियंस ट्रॉफी नंबर सेव करने की जरूरत नहीं WhatsApp पर अब खटाखट लगेंगे कॉल तेलुगु के बाद अब हिंदी थिएटर्स में भी रिलीज होगी ‘डाकू महाराज’ इन टेलिकाम कंपनियों को लगा झटका.. jio ने बढ़ाये अपने ग्राहक लंबे पीरियड के लिए किफायती BSNL का प्लान..