Breaking
Thu. Dec 5th, 2024

25 एकड़ जमीन दान में देने वाली समाजसेवी परेटन बाई साहू नही रहे

25 एकड़ जमीन दान में देने वाली समाजसेवी परेटन बाई साहू नही रहेSocial worker Paretan Bai Sahu, who donated 25 acres of land, is no more.
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// गंडई से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत भूरभूसी के वार्ड क्रमांक 8 निवासी भक्तिमाता परेटन बाई साहू 75 वर्षीय का मंगलवार 21 मई को तड़के सुबह 5:00 बजे निधन हो गया।

वे दामाखेड़ा में अंतिम सांस ली, बताया जाता है कि 15 से 20 दिन पहले परेटन बाई साहू की अचानक तबियत बिगड़ने के बाद उसे रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां 20 दिन तक परेटन बाई साहू जीवन और मृत्यु से संघर्ष करते रहे। जब उसके स्वास्थ्य देखने और मिलने दामाखेड़ा के जगतगुरु प्रकाश मुनि साहेब जब अस्पताल में मिलने पहुंचे तो उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए वहां से छुट्टी कराकर दामाखेड़ा के अस्पताल में उचित इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।

विज्ञापन..

जहां मंगलवार 21 मई को सुबह 5:00 बजे अंतिम सांस ली बताया जाता है कि मृतिका परेटन बाई साहू के परिवार में आगे पीछे कोई नहीं है इसी कारण गांव में गत दो साल से स्वम सदगुरु कबीर संत समागम समारोह कार्यक्रम का आयोजन करते आई है। आयोजन में होने वाले सभी प्रकार के खर्च उनके द्वारा करते आई है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

कबीर पंथ के संस्थापक प्रकाशमुनी साहेब को दान में दिए थे 25 एकड़ जमीन

उन्होंने प्रवचनकर्ता प्रकाश मुनि साहब का जब 03 ,04 एवं 05 अप्रैल 2023 को तीन दिवसीय संत समागम कार्यक्रम भूरभूसी में हुआ तो समाज सेवी परेटन बाई साहू पूरे कार्यक्रम का खर्च स्वय वहन किए, उन्होंने गुरु गोसाई डॉक्टर भानुप्रताप साहब की उपस्थिति में 20 हजार श्रद्धालुओं के बीच अपनी स्वयं की 25 एकड़ जमीन साहब को दान किए थे।25 एकड़ जमीन दान में देने वाली समाजसेवी परेटन बाई साहू नही रहेSocial worker Paretan Bai Sahu, who donated 25 acres of land, is no more.

अंतिम दर्शन पाने पूरा गाव उमड़ पड़ा

परेटनबाई साहू के अंतिम संस्कार में दामाखेड़ा से महंत ज्ञानीदास ,प्रेमदास, पंचम साहू, कमलेश साहू, प्रशांत शर्मा, प्रमोद साहू चमन लाल वर्मा, भोंदरू राम साहू, मनकी साहू, मिलऊ साहू,अग्रसेन, भोला वर्मा, रामेश्वर साहू,तेजराम साहू, सहित लगभग 25 लोग दामाखेड़ा से एवं गांव के सरपंच लक्ष्मी हुलेश साहू सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन, गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें.. 7415791636



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
Cyber Crime: बढ़ते साइबर क्राइम..जारी किए ये निर्देश WhatsApp में जुड़ा नया फीचर QR कोड स्कैन करते ही चैनल जॉइन श्रीमद्भागवत कथा से जुड़ी कुछ और बातें समंदर पर बना यह रेल ब्रिज है गजब का ‘करिश्‍माई’ देवोत्थान देवउठनी एकादशी