Breaking
Tue. Oct 28th, 2025

जोन स्तरीय बैठक : विधायक यशोदा वर्मा ने 28 बूथों के अध्यक्षों की ली बैठक

जोन स्तरीय बैठक : विधायक यशोदा वर्मा ने 28 बूथों के अध्यक्षों की ली बैठक
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की सक्रियता काफी तेज हो ग‌ई है। एवं कार्यकर्ता बैठक का दौर लगातार विधानसभा में जारी है। इसी कड़ी में रविवार 4 जून को विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा की अगुवाई में कांग्रेस कमेटी की जोन स्तरीय बैठक ग्राम गोकना में शाम 4 बजे संपन्न हुआ, जिसमें भूरभुसी के 18 बूथ अध्यक्ष एवं पेंडरवानी बुथ के 10बूथ अध्यक्ष, सेक्टर प्रभारी सहित दो दर्जन से भी अधिक गांव के कार्यकर्ता,पदाधिकारी शामिल हुऐ।

रविवार को कबीर जयंती के अवसर पर कबीर के फोटो में माल्यार्पण कर बैठक शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रेषित राज्य के गरीब मजदूर सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की पुस्तिका का भी वितरण किया गया। उपस्थित कार्यकर्ताओं को चार्ज करते हुऐ विधायक यशोदा वर्मा ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार जनहितैशी योजना के माध्यम से समाज के हर वर्ग का उत्थान और विकास किया गया है।. भूमिहिन परिवारों को मानदेय, गोधन न्याय योजना,राजीव गांधी किसान न्याय योजना, बेरोजगारी भत्ता योजना, किसानो से समर्थन मूल्य में धान खरीदी, आत्मानंद उत्कृष्ठ अंग्रेजी विद्यालय संचालन, छ ग ओलपिंक गेम, चिटफंड निवेशकों के साथ न्याय, धनवंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर, महिला समूह के कर्जा माफ आदि जनकल्याणकारी योजना के माध्यम से मजदूर, गरीब किसान सबल हुआ है।  इन योजनाओ के बल पर पुन: प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने की बात कही है।

जोन स्तरीय बैठक : विधायक यशोदा वर्मा ने 28 बूथों के अध्यक्षों की ली बैठक

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

उन्होने प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने बुथ पर पकड़ मजबूत करने की अपील कि है , तथा जिन जगहों पर कांग्रेस को कम मत मिला है वहां विस्तृत तौर पर दौरा कर स्थिति मजबूत करने की बात कही। बैठक में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामकुमार पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष रमेश साहू, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष संजू चंदेल, मन्नू चंदेल वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोतीलाल जंघेल, रेणुका हिरवानी, बिसाहू सिन्हा, भूषण मनी झा, विधायक प्रवक्ता अमित टंडन, अशरफ सिध्धिकी, अशोक जंघेल, ताराचंद बंजारे, गोवर्धन साहू, पुनेंद्र साहू, माहगु कोशरिया, हुलेश साहू, निरंजन धनकर, शगुन राम हिरवानी, अमरदास मनहरे, सावल दास वर्मा, प्रकाश साहू, हेमलाल देशलहरे, रिंकू दुबेले, पवन बघेल, रामानुज रजक, नारायण चंदेल, सी एल दशरिया, लक्ष्मण दास नवरंगे व कार्यकर्ता उपस्थित थे।


यह भी पढ़ें : दूकान में लगी आग…लाखों का सामान खाक..


ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश साहू ने कहा कि राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना के बल पर राज्य में फिर कांग्रेस की सरकार बनाने की बात कही है। गांव के अंतिम व्यक्ति को योजना का लाभ दिलाना ही इस सम्मेलन का प्रथम उद्देश्य है। इसके बदौलत आज मजदूर, गरीब किसान, महिला, युवा सबका विकास हो रहा है। कार्यक्रम में राजीव युवा मितान क्लब गोकना के पूरी का विशेष योगदान रहा।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन ,गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
rajyotsav modi ad