छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// गंडई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कटंगी में एक 27 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली घटना रविवार दोपहर 2:00 से 3:00 बजे की बताई जा रही है। मृतक के ससुर सुंदरलाल पटेल ने थाना पहुंचकर रात्रि 9:00 बजे गंडई पुलिस को सूचना दी ,क्योंकि रात होने के कारण पुलिस दूसरे दिन सोमवार 3 अप्रैल को घटनास्थल पहुंचा और पंचनामा तैयार कर लाश को उतरवाया ,, आज सोमवार दोपहर 12:00 बजे के आसपास पोस्टमार्टम कराया। पुलिस मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
ज्ञात हो कि मृतक मुकेश पटेल 27 वर्षीय पिता भागवत पटेल निवासी उड़िया कला थाना लोहारा जिला कबीरधाम का रहने वाला है वह चैत नवरात के शुभ अवसर पर जोत जवारा अष्टमी के उपलक्ष्य में अपने ससुराल ग्राम कटंगी 3 दिन पहले आया हुआ था, गंडई थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर नारायण लाल सिन्हा ने बताया कि मृतक के तीन चार साल पहले ही शादी हुआ था, एक डेढ़ से दो साल के बच्चे भी है, और रोजी मजदूरी के लिए अकेला हैदराबाद शहर मैं कार्य कर रहा था दो-तीन महीने पहले ही वे अपने गांव उड़ियाकला आया हुआ था।

बताया गया कि मृतक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था, मृतक कटंगी के गयामुक खार में अपने ससुराल वाले के खलिहान में बने घर में बिजली तार के सहारे म्यार में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिरहाल लाश का पीएम कराकर परिजनों के सुपुर्द किया गया है, फिरहाल विवेचना में लिया गया है मृतक के पिता भागवत पटेल ने बताया की वह अपने गांव उड़ियाकला में अंतिम संस्कार करेंगे।
