65 किलो गांजा के साथ 5 अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार…
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव // जिले में नशीले पदाथों की तस्करी करते ओडिसा के गांजा सरगना, छत्तीसगढ़ के तस्कर और मध्यप्रदेश के माफिया तीनों पुलिस के गिरफ्त में लिया है। पुलिस को मुखबीर से सूचना मिलने पर कि एक चार पहिया वाहन में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा ओड़ीसा से तसकरी कर मध्यप्रदेश ले जा रहा है जो राजनांदगांव के घुमका क्षेत्र से होकर गुजरेगा।

जिस पर प्रभारी सायबर सेल विनय पम्मार के नेतृत्व में सायबर सेल राजनांदगांव एवं थाना प्रभारी घुमका निरीक्षक बसंत बघेल की संयुक्त टीम गठित कर गवाहान को साथ लेकर थाना घुमका क्षेत्र के मोंहदी चौक ग्राम मोंहदी के पास नाकाबंदी पाइंट लगाया गया। कुछ समय पश्चात मुखबीर द्वारा बताये गये नंबर वाली एक चार पहिया वाहन टाटा डी.आई. 207 क्रमांक सीजी-04-जेबी-1697 आते दिखी जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर रूकवाया गया वाहन चालक उतर कर भागने की कोशिस किया।
जिसे पुलिस पार्टी द्वारा पकड़ा गया जो अपना नाम धनराज पटेल पिता स्व0 भगेला पटेल उम्र 38 साल निवासी नेवनारा तह0 बेरला, थाना बेरला जिला बेमेतरा (छ0ग0) बताया और उसके साथ बैठा व्यक्ति अपना नाम बेदा बेरो पात्रो पिता उजल पात्रो उम्र 32 साल, निवासी ग्राम सुलेसूरू पोस्ट मानिकरा, थाना एम रामपुर, जिला कालाहाण्डी (ओड़ीसा) का रहने वाला बताया। उक्त संदेही के वाहन टाटा डी.आई. 207 क्रमांक सीजी-04-जेबी-1697 को तलाशी लिया गया।
तलाशी पर दोनों संदेहियों के द्वारा अपने वाहन डीआई के ट्राली के नीचे एक चेम्बर बनाकर छिपा कर रखे हुए कुल 64 नग खाकी रंग का संदिग्ध बंद पैकेट मिला। पैकेट के अंदर रखे संदिग्ध पदार्थ देखा एवं गंध से पेकट में भरा पदार्थ मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया जिसकी पुष्टी दोनों आरोपियों एवं गवाहों द्वारा भी किया गया। बरामद गांजा को तौल करने पर उसका वजन कुल 65.565 किलोग्राम कीमती करीबन 9,83,000/- रूपये का होना पाया गया आरोपी द्वारा गांजा परिवहन में प्रयुक्त वाहन टाटा डी.आई. 207 क्रमांक सीजी-04-जेबी-1697 कीमती करीबन 4,00,000/- रूपय एवं 02 नग मोबाइल फोन कीमती 4,000/- रूपये कुल जप्ती 13,87,000/- रूपये होना पाया गया जिसे मौके में विधिवत जप्त कर आरोपी को अपराध धारा 20(बी)(।।)सी, 29 एन0डी0पी0एस0एक्ट के तहत् गिरफ्तार किया गया।
पकड़ाये दोनों आरोपियों से पूछताछ में बताया गया कि वे अनिल सोनी निवासी ग्राम सुलेसूरू पोस्ट मानिकरा, थाना एम रामपुर, जिला कालाहाण्डी (ओड़ीसा) के पास से गांजा लेकर आते थे जो कि गोविंद आड़िया निवासी भिलाई के द्वारा ओडिसा से लेकर छत्तीसगढ़ तक पायलेटिंग करता है और गांजे की खेप को आगे आकाश यादव ऊर्फ गंगू यादव निवासी जबलपुर (मध्यप्रदेश) के पास छोड़ते हैं जहां गांजा की अवैध बिक्री व क्षेत्रां में सप्लाई भी की जाती है।
जिसपर प्रभारी सायबर सेल विनय कुमार पम्मार द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर तत्काल सायबर सेल और थाना घुमका की संयुक्त 02 पार्टी बनाकर ग्राम सुलेसूरू, जिला कालाहाण्डी (ओड़ीसा) और जबलपुर (मध्यप्रदेश) रवाना किया गया। पहली पुलिस पार्टी द्वारा बताये गये जगह ग्राम सुलेसूरू पोस्ट मानिकरा, जिला कालाहाण्डी (ओड़ीसा) पहुंचकर अनिल सोनी पिता स्व. विष्णु सोनी, उम्र 37 साल, निवासी वर्तमान पता – ग्राम सुलेसूरू पोस्ट मानिकरा,
थाना एम रामपुर, जिला कालाहाण्डी (ओड़ीसा), स्थाई पता सुपेला संकरपारा, सोनी भवन के पास, भिलाई जिला दुर्ग (छ.ग.) को हिरासत में लिये जो कि आरोपी अनिल सांनी द्वारा गांजा को कालाहांडी क्षेत्र से इकट्ठा कर उसे बिक्री हेतु टाटा डी.आई. 207 क्रमांक सीजी-04-जेबी-1697 में गांजा भरकर धनराज पटेल, बेदा बेरो पात्रो और गोविंद क्षत्रीय को देना कबूल किया जिसपर उसे विधिवत गिरफ्तार कर थाना घुमका लाया गया। साथ ही वापसी दौरान प्रकरण में संलिप्त आरोपी गोविंद क्षत्रीय को भिलाई से गिरफ्तार किया गया। दूसरी पार्टी द्वारा जबलपुर पहुंच कर आकाश यादव ऊर्फ गंगू यादव का पता तलाश किया गया
जिसे जबलपुर से हिरासत में लाकर थाना घुमका लाकर विधिवत गिरफ्तार किया गया। इस प्रकार आरोपियों के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा वजन कुल 65.565 किलोग्राम कीमती करीबन 9,83,000 रूपये गांजा तस्करी में प्रयुक्त वाहन टाटा डी.आई. 207 क्रमांक सीजी-04-जेबी-1697 कीमती करीबन 4,00,000/- लाख रूपये एवं आरोपियों के कब्जे से कुल 06 नग मोबाईल फोन कीमती लगभग 51,000/- रूपये जुमला कीमती 14,34,000/- रूपये जप्त कर थाना घुमका में अपराध क्रमांक 152/24 धारा 20(बी)(।।)सी, 29 एन0डी0पी0एस0एक्ट के तहत् कार्यवाही कर सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार आरोपी अनिल सोनी, गोविंद क्षत्रीय एवं आकाश उर्फ गंगु यादव के विरूद्ध एन0डी0पी0एस0 एवं अन्य मामलो में पूर्व आपराधिक रिकार्ड दर्ज हैं।
उक्त प्रकरण में सायबर सेल राजनांदगांव एवं थाना घुमका पुलिस की अहम भूमिका रही।
ये है आरोपी..
(01)- धनराज पटेल पिता स्व0 भगेला पटेल उम्र 38 साल निवासी नेवनारा तह0 बेरला, थाना बेरला जिला बेमेतरा (छ0ग0) (02)- बेदा बेरो पात्रो पिता उजल पात्रो उम्र 32 साल, निवासी ग्राम सुलेसूरू पोस्ट मानिकरा, थाना एम रामपुर, जिला कालाहाण्डी (ओड़ीसा) (03)- अनिल सोनी पिता स्व. विष्णु सोनी, उम्र 37 साल, निवासी वर्तमान पता – ग्राम सुलेसूरू पोस्ट मानिकरा, थाना एम रामपुर, जिला कालाहाण्डी (ओड़ीसा), स्थाई पता सुपेला संकरपारा, सोनी भवन के पास, भिलाई जिला दुर्ग (छ.ग.) (04)- गोविन्द क्षत्रीया उर्फ गोसिको उर्फ गोविन्द उड़िया पिता स्व. धुरूधर उड़िया उम्र 48 साल निवासी कैम्प 02, टाटा लाईन जलेबी चौक, क्वा.नं.-121, के बाजू झोपडी, पावर हाऊस भिलाई जिला दुर्ग, (छ0ग0) (05)- आकाश यादव ऊर्फ गंगू यादव पिता राजकुमार यादव, उम्र 31 वर्ष, निवासी रांझी, बड़ा पत्थर, रक्षानगर कॉलोनी, जबलपुर (मध्यप्रदेश) |
5 interstate smugglers arrested with 65 kg of ganja…
