Breaking
Thu. Sep 11th, 2025

कार की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत.. भड़के ग्रामीणों ने की नारेबाजी

कार की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई / सड़क अतरिया // गंड़ई छुईखदान के मध्य जर्जर सड़क पर दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। रविवार को तेज रफ्तार कार ने मोपेड़ सवार युवक को अपनी चपेट में लेते हुए जोरदार ठोकर मार दिया। कार की ठोकर से युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने ने करीब आधा घंटा तक खराब सड़क को लेकर जमकर प्रदर्शन किया।

 

जानकारी अनुसार खैरंबना निवासी हेमलाल पटेल आ परदेशी पटेल उम्र 28 वर्ष किसी काम से वाहन क्रमांक सीजी 08 एबी 2571 से गंडई की ओर गया था। वापसी के दौरान दोपहर करीब 1 बजे ग्राम चकनार के तालाब समीप पहुंचा था तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार क्रमांक एमएच 35 एआर 8581 ने जोरदार टक्कर मार दिया।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

कार की ठोकर से दो पहिया वाहन के परखच्चे उड़ गए तथा युवक काफी दूर तक घिसटता गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंची किन्तु तब तक युवक दम तोड़ चुका था। इस दुर्घटना के गहौल काफी बिगड़ गया।

कार की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत.. भड़के ग्रामीणों ने की नारेबाजी

प्रदर्शन कर किया नारेबाजी 

गंडई पुलिस मामले को चक्काजाम कर किया प्रदर्शन तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से युवक की मौत के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और लोगों ने मुख्य मार्ग पर चक्काजाम करते हुए प्रदर्शन किया। लोगों ने मुआवजा देने एवं सड़क को लेकर जमकर नारेबाजी वामीणों की मान थी कि खराब सड़क की मरम्मत किया जायें। करीब आधा घंटा बाद पुलिस की समझाइश पर लोग शांत हुए जाम समाप्त कर आवाजाही बहाल हो पाया। कार की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत

जर्जर सड़क से दुर्घटना

उपस्थित लोगों ने इस दुर्घटना की मुख्य वजह खराब सड़क को बताया। ग्रामीणों ने बताया कि घटना स्थल से ठंड़ार चौक तक सड़क की मरम्मत किया गया। दूसरे छोर को यूं ही छोड़ दिया गया जो काफी जर्जर हो गया है। युवक मरम्मत हुई सड़क की ओर से आ रहा था। सड़क के सकरा होने के कारण वह वाहन की चपेट में आ गया। 




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!