चोरी के प्रकरण में फरार आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़// थाना छुईखदान पुलिस ने चोरी के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी सुरेन्द्र धुर्वे को गिरफ्तार कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
मिली जानकारी अनुसार छुईखदान के अपराध क्रमांक 41/2024 धारा 454, 380, 34 भादवि0 के प्रकरण में फरार आरोपी सुरेन्द्र धुर्वे के विरूध्द प्रकरण में धारा 173(8) के तहत विवेचना की जा रही थी इस दौरान आरोपी सुरेन्द्र धुर्वे पिता विजय धुर्वे उम्र 21 साल निवासी खैरी थाना साजा जिला बेमेतरा (छ0ग0) के कब्जे से घटना में उपयोग किए मोटर सायकल क्रमांक सीजी 25 एन 0755 कीमती 20,000 रूपये को जप्त किया गया। वहीं आरोपी सुरेन्द्र धुर्वे के विरूध्द अपराध का सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर आज न्यायालय के आदेशानुसार ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया। ![]()
निरीक्षक शिवशंकर गेन्दले के नेतृत्व में अरविंद यादव, शिमला उसारे, संजय कुमार वर्मा, उदयशंकर बरेठ की टीम ने इस सफलता में अहम भूमिका निभाई।


